scorecardresearch
 

ब्रेकअप के दर्द से निकलने में लगे 9 साल, रतन राजपूत बोलीं- नकली है दुनिया

रतन राजपूत इंडस्ट्री की टैलेंटेड और बेबाक एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रतन अपने वीडियोज में अकसर ही गंभीर मुद्दों पर बात करती दिखती हैं. वहीं अब एक बार फिर रतन ने लाइफ की कड़वी सच्चाई दुनिया के सामने रखी है. इसके अलावा उन्होंने ब्रेकअप पर भी अपना दर्द बयां किया है.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत

टेलीविजन एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. टीवी से दूर रहकर रतन व्लॉग के जरिए से लाइफ की अपडेट शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले रतन ने वीडियो में ग्लैमर वर्ल्ड की कड़वी सच्चाई बयां की थी. वहीं अब एक इंटरव्यू में रतन राजपूत ने एक्टर्स की स्ट्रेसफुल वर्कलाइफ और खुद के ब्रेकअप पर बात की. 

Advertisement

नकली है दुनिया 
रतन राजपूत इंडस्ट्री की टैलेंटेड और बेबाक एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. रतन अपने वीडियोज में अकसर ही गंभीर मुद्दों पर बात करती दिखती हैं. वहीं अब एक बार फिर रतन ने लाइफ की कड़वी सच्चाई दुनिया के सामने रखी है.  बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रतन कहती हैं, 'मुझे लगता है कि ये दुनिया दिन-ब-दिन नकली होती जा रही है. जब कोई सुसाइड करके अपनी लाइफ खत्म कर लेता है, तो सोशल मीडिया पर 'RIP' संदेश लिखते हैं. ऐसा जताते हैं कि जैसे वो उस इंसान के बहुत करीब थे.'

'मेरा सवाल ये है कि जब वो इंसान डिप्रेशन में था, तब आप कहां थे. जब लोग डिप्रेशन में होते हैं, तो कोई आसपास नजर नहीं आता. अगर आप किसी के दोस्त हैं, तो उससे दिल खोलकर बात करें. ना की उनके मरने के बाद उन्हें याद करें.' 

Advertisement

ब्रेकअप पर छलका दर्द 
रतन कहती हैं कि हर एक्टर एक तनावपूर्ण स्थिति से गुजरता है. रतन भी इस दौर से गुजर चुकी हैं. रतन कहती हैं कि 'मैं कुछ समय के लिए रिलेशन में थी. थोड़े समय बाद ब्रेकअप हो गया था. इससे बाहर निकलने में मुझे 9 साल का लंबा वक्त लग गया.' रतन का मानना है कि ब्रेकअप का दर्द आर्थिक परेशानी से भी बड़ा होता है. जब किसी का दिल टूटता है, तो उससे डील करना काफी मुश्किल होता है. इंटरव्यू में रतन ने तुनिशा की सुसाइड पर दुख भी जताया. 

हाल ही में रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रतन ने ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई बताई. रतन कहती हैं, इंडस्ट्री में लोगों के पैसे किराया देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन पार्टी करनी है. दिखावे की वजह से लोग अपनी लाइफ बर्बाद कर लेते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement