scorecardresearch
 

35 साल की Ratan Raajputh शोबिज से दूर जी रहीं स्टूडेंट लाइफ, लग्जरी छोड़ होस्टल में रुकीं, कैसे बीत रहे दिन?

35 साल की रतन राजपूत पढ़ाई कर रही हैं. सफल करियर और शोहरत देखने के बाद भी रतन का रूट्स से जुड़े रहना और दिखावे की जिंदगी से दूर नॉर्मल लाइफ जीना, फैंस को उनका मुरीद बना देता है. रतन महाराष्ट्र के सूर्यमाल में इन दिनों पढ़ाई के लिए रुकी हुई हैं. वे न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Raajputh) लाइफ को अपनी शर्तों पर जीती हैं. इन दिनों रतन ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है. वे अपनी ख्वाहिशों को पूरा कर रही हैं. साथ ही यूट्यूब चैनल पर रतन का पूरा फोकस है. कभी खेती करती हैं तो कभी बचपन की गलियों में पुरानी यादों को ताजा करने चल निकलती हैं. आजकल रतन राजपूत स्टूडेंट लाइफ जी रही हैं.

Advertisement

स्टूडेंड लाइफ जी रहीं रतन
जी हां, आपने सही सुना. 35 साल की रतन राजपूत पढ़ाई कर रही हैं. हॉस्टल में रहना, क्लासेज अटेंड करना, प्रैक्टिल की तैयारी करना, क्लास में लेट पहुंचना, लेक्चर के बीच नींद आना... याद आ गए ना आपको भी कॉलेज के पुराने दिन? इन सभी अनुभवों को रतन राजपूत फिर से जी रही हैं. फैंस ने कभी सोचा नहीं होगा टीवी की ये बड़ी एक्ट्रेस लाइफ में इतना बड़ा फैसला लेगी. लेकिन कहते हैं ना पढ़ाई और सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसके लिए रतन राजपूत से बेस्ट उदाहरण और कोई नहीं हो सकता.

सफल करियर और शोहरत देखने के बाद भी रतन का रूट्स से जुड़े रहना और दिखावे की जिंदगी से दूर नॉर्मल लाइफ जीना, फैंस को उनका मुरीद बना देता है. पढ़-लिखकर, टीवी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने के बाद रतन ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. रतन कौन सा कोर्स कर रही हैं और क्यों कर रही हैं, चलिए बताते हैं.

Advertisement
रतन राजपूत

कौन सा कोर्स कर रहीं रतन?
रतन मुंबई की भीड़भाड़ से दूर महाराष्ट्र के सूर्यमाल में इन दिनों पढ़ाई के लिए रुकी हुई हैं. वे न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई कर रही हैं. वे न्यूरोथेरेपी सेंटर (डॉक्टर लाजपत राय मेहरा वैलनेस सेंटर) में पढ़ती हैं और वहां के हॉस्टल में रुकी हैं. उनका 1 महीने का कोर्स है. रतन इस न्यूरोथेरेपी सेंटर में अपने मामा को लेकर आई  थीं. मामा के साथ रतन ने भी थेरेपी ली. घर लौटकर वे फिर से इस सेंटर में आकर रहीं. रतन को ये थेरेपी काफी पसंद आई.

रतन राजपूत

कैसा रहा रतन का एक्सपीरियंस?

उन्हें भी इसे सीखने का मन किया. फिर रतन ने न्यूरोथेरेपी का कोर्स करने का फैसला लिया. रतन ने बताया कि उनकी क्लास में कुल 4 बच्चे हैं. इस कोर्स को रतन अपनी खुशी के लिए कर रही हैं. रतन के मुताबिक, न्यूरोथेरेपी ऐसी चीज है जो आपको डीपली रेस्ट देती है. रतन का पहला लेक्चर लेने के बाद का एक्सपीरिंयस शानदार था.

रतन राजपूत अपने व्लॉग में अपनी क्लास, हॉस्टल, स्टडी से जुड़ी सभी जानकारी दे रही हैं. रतन के ये व्लॉग काफी पसंद किए जा रहे हैं. रतन के वीडियोज देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे  हैं. सालों बाद पढ़ाई करना रतन को टफ भी लग रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें नोट्स बनाने नहीं आते. ये जर्नी रतन के लिए आसान नहीं रहने वाली है, मगर उनके इरादे बुलंद हैं.

Advertisement

जानें रतन राजपूत के बारे में

रतन राजपूत हिंदी टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उन्हें पहचान मिली सीरियल 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से. उन्होंने महाभारत में अंबा का रोल किया था. रतन को सीरियल संतोषी मां में बेहद पसंद किया गया. बिहार में पली बढ़ी रतन के लिए मुंबई आकर अपना करियर बनाना आसान नहीं था. पर रतन ने हर चुनौतियों को पार कर सफल मुकाम बनाया. वे बिग बॉस 7 का हिस्सा रही थीं. रतन का नेशनल टीवी पर स्वयंवर हुआ था. पर उन्होंने शादी नहीं की. 35 साल की रतन अभी बैचलर हैं.

 

Advertisement
Advertisement