टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत काफी समय से किसी शो में नहीं दिखी हैं. इस बीच उनका नया यूट्यूब व्लॉग सामने आया, जिसमें रतन बिहार में खेती करती नजर आईं. रतन को रोपनी करते और गांव की जिंदगी एंजॉय करते देख अटकलें उड़ीं कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी है. अब aajtak.in से खास बातचीत में रतन ने इसका सच बताया है. साथ ही रतन ने फार्मिंग को लेकर अपने सपने और स्क्रीन पर कमबैक के बारे में बात की.
रतन ने बताया, फार्मिंग कितनी मश्किल
खेत में रोपनी की वायरल तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए कहा- तस्वीर की रियलिटी ये है कि मैं बिहार में हूं अभी. मैं यहां जमीन खरीदने के लिए आई थी. मेरा हमेशा से सपना था कि अगर मैं एक्टर नहीं बनी तो किसान बनूंगी. एक्टर तो मैं बन गई अब किसान बनना है. किसान बनने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. मुझे लगा जब तक जमीन नहीं है तो दूसरे के खेत में काम शुरू कर दू. ये वही गांव है जहां मैं लॉकडाउन में फंसी थी मैंने वहां रीविजट किया. वहीं के खेत में अभी चावल बोया जा रहा है. तो मैं बस इस प्रोसेस को सीख रही थी. अपना खेत हो या दूसरों के मेहनत तो करनी पड़ती है.
रतन ने बताया कि वो बिहार 1 महीने रहने के प्लान से आई थीं. लेकिन जल्दी ही वापस निकल रही हैं क्योंकि वहां बहुत गर्मी है. वे बिहार में अधूरा काम छोड़कर महाराष्ट्र लौट रही हैं. रतन कहती हैं- मुझे महाराष्ट्र से भी कॉल आ रहा है. मैं इससे पहले वहां के किसानों के साथ रही थी. तो शायद मैं वहां कुछ दिनों के लिए रहूंगी.
'घर में घुसकर मारा था ना', Kangana Ranaut का Karan Johar पर हमला, याद दिलाई अपनी सर्जिकल स्ट्राइक
खेती पर ज्यादा फोकस, बैकफुट पर आएगी एक्टिंग?
रतन से पूछा गया क्या फार्मिंग को ज्यादा प्राथमिकता देने से उनकी एक्टिंग बैकफुट पर तो नहीं चली जाएगी? रतन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. बहुत सारे एक्टर्स जब काम नहीं कर रहे होते तो वर्कशॉप्स करते हैं. ये वर्कशॉप्स मजेदार होती हैं. मैं रोज जिंदगी में कितने कैरेक्टर्स को मिलती हूं. गांव में बहुत सारी कहानियां हैं. लोगों को ये नहीं पता कि गांव में मैं टाइम बर्बाद नहीं कर रही, बल्कि एक एक्टर के नाते ग्रो कर रही हूं. मैं एक्टिंग नहीं छोड़ रही हूं. खेती के लिए काफी सारा पैसा चाहिए होता है जो कि एक्टिंग से ही आएगा.
कब कमबैक करेंगी रतन?
वे कहती हैं- साल 2018 में संतोषी खत्म होने के बाद मेरी जिंदगी में टर्न आया. मेरे पिता का निधन हुआ. सब कुछ बदल गया, डिप्रेशन हुआ फिर मैं स्थिर हुई, फिर लॉकडाउन हुआ मैं काम करना चाहती थी. लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि यूटयूब के जरिए मैं डायरेक्ट बातचीत कर रही हूं तो मुझे लोगों से डायरेक्ट बात करनी है. मेरी प्राथमिकता अभी यूट्यूब है. मैं लोगों को रियलिटी दिखा रही हूं. मुझे टीवी पर घर वापसी करनी है लेकिन अभी नहीं, अगले साल. इस साल मुझे गावों को दिखाना है. शोज में रियल नहीं दिखाते. मुझे असली बिहार और महाराष्ट्र दिखाना है. रतन यहां ये बताना नहीं भूलीं कि वो वेब सीरीज या शॉर्ट फिल्मों के लिए ओपन हैं.
फाइनेंसियली कैसे मैनेज करती हैं रतन?
फाइनेंसियल स्टेबिलिटी पर बोलते हुए रतन ने कहा- जब हम संघर्ष करते हैं तब दिक्कतें आती हैं. जब हम कुछ बन जाते हैं हम अपनी जरूरत को बढ़ा देते हैं. दो साल बैठते हैं तो हाय तौबा मच जाता है, मेरे साथ ऐसा नहीं है. मेरी जरूरतें मिनिमल हैं. मैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी घूमती हैं. रतन ने बताया कि वो प्रेशर में नहीं रहतीं. साधारण और आम जिंदगी जीती हैं.
स्वयंवर शो करने का हुआ पछतावा?
क्या स्वयंवर शो करने के बाद रतन राजपूत को अपनी पर्सनल इमेज को लेकर खामियाजा भुगना पड़ा? जवाब में रतन बोलीं- हां, मैं ऐसा कह सकती हूं. लोगों की मानसिकता समझ आई. समझ आया कि वो कितने बेवकूफ हैं. लोग पूछते हैं- अरे तुमने नहीं किया ना, अरे ये फेक था ना. रियल लाइफ में भी तो चीजें नहीं चलती. क्या वो फेक हो जाता है. कई प्रोड्यूसर्स ने कहा- तुमने स्वंयवर शो क्यों किया वरना मैं तुम्हें लेने वाला था. इतने बड़े सेलेब्स हैं उनकी कंट्रोवर्सी है लेकिन वे काम कर सकते हैं, लेकिन रतन ने एक स्वंयवर किया तो दिक्कत हो रही है. रतन ने बताया कि उन्हें स्वयंवर शो करने का पछतावा नहीं है, लेकिन हां अच्छा होता अगर तब वे थोड़ी और मैच्योर होतीं तो चीजें अलग होतीं और उनके फैसले भी.