रतन राजपूत की जिंदगी किसी खुली किताब की तरह है. जबसे रतन राजूपत ने यूट्यूब व्लॉग पर ज्यादा एक्टिव रहना शुरू किया है उनकी डेली लाइफ के अपडेट्स और जिंदगी में क्या क्या चल रहा है, इसकी फैंस को पूरी जानकारी होती है. अपने व्लॉग के जरिए रतन राजपूत लाइफ के कड़वे सच बताती हैं, कभी कभी शॉकिंग खुलासे कर सभी को चौंका देती हैं.
रतन राजपूत ने किया शॉकिंग खुलासा
अब एक बार फिर रतन राजूपत ने अपने व्लॉग में हैरान करने वाली घटना का जिक्र किया है. रतन ने बताया कि उन्होंने भी कास्टिंग काउट झेला है. रतन को ये पुरानी घटना अपने एक इंटरव्यू के वक्त रीकॉल हुई. अपने लेटेस्ट व्लॉग में रतन राजूपत अपने इसी कड़वे अनुभव को फैंस संग साझा करती हैं. यकीन मानिए रतन की कास्टिंग काउच की स्टोरी सुन आप चौंक जाएंगे. रतन एक ऐसे बुरे आदमी की कहानी सुनाती हैं जिसका ख्याल आने पर ही उन्हें गुस्सा आ जाता है. उनका मन करता है उस शख्स का मुंह नोंच ले.
चाय की चुस्की लेते हुए रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच की अपनी कहानी बताई. रतन कहती हैं- एक बहुत बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस है. 2008 की बात है. मैं मुंबई बस आई ही थी. तब मैं चुप और सहमी सी थी. वो बूढ़ा 60-65 साल का था. उसने मुझे बोला- अरे तुम्हें तो बहुत चेंज करना पड़ेगा, अपने बाल देखो, अपनी स्किन देखो, कपड़े कैसे पहनती हो, पूरा मेकओवर करना पड़ेगा, 2-2.5 लाख का खर्च आएगा. पर मैं तुमपर क्यों इतने लाख खर्च करूं? तुम्हें मुझ गॉदफादर बनाना पड़ेगा. मुझसे फ्रेंडशिप करनी पड़ेगी.
60 साल के शख्स की बात सुन चौंकी रतन
रतन ने जवाब में कहा कि आप तो मेरे पिता की उम्र के हैं. मैं आपसे फ्रेंडशिप कैसे करूं, आपकी इज्जत करती हूं, जैसा गाइड करेंगे वैसा करूंगी. उस शख्स ने गुस्से में कहा- गाइड वाइड कुछ नहीं होता. एक्ट्रेस बनने आई हो ना तो ये ड्रामा बंद करो. थोड़ा स्मार्ट बनो. रतन ने बताया कि आधे घंटे तक वो शख्स बात करता रहा. फिर उसने ऐसी घटिया बात कही कि एक्ट्रेस शॉक्ड रह गईं. शख्स ने कहा- सुनो अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती ना तो मैं उसके साथ भी सोता. इस बात को बताते वक्त भी रतन काफी गुस्से में आ गई थीं.
रतन ने बताया कि वे वहां से किसी तरह से निकली थीं. उस शख्स ने उनके साथ कुछ नहीं किया था. मगर उसकी कही गई बात उनके दिमाग में घर कर गई. उस बात का उनकी पर्सनैलिटी पर असर पड़ा था. वे 1 महीने तक किसी मीटिंग में नहीं गई थीं. वे काफी अनईजी हो गई थीं. लेकिन वे धीरे धीरे इससे निकलीं. रतन कहती हैं- इस वाकये के बाद कभी मैंने फिल्म के लिए ट्राई नहीं किया. आज भी मेरा मन करता है अगर वो आदमी मुझे मिल जाए तो मैं जूते से उसके उसी मुंह पर मारूं जिसने अपनी बेटी के लिए भद्दी बात कही थी. सोचों वो कितना लीचड़ आदमी होगा. इसे कास्टिंग काउच कहूं या कहूं. ये दहला देने वाली घटना है. आज अगर कोई मुझसे ऐसी बात कहें तो मैं जूतों से उसे नहला दूं.
रतन राजपूत ने बताया कि इंडस्ट्री में काम करने के लिए कभी समझौता न करें, मेहनत के बल पर आगे बढें. रतन राजपूत ने कहा कि कभी भी ऐसी कीमत मत दो वरना सक्सेस नहीं हो पाओगे. रतन राजपूत की इस शॉकिंग स्टोरी पर क्या कहना चाहेंगे?