scorecardresearch
 

'अरे तुम एक एक्टर हो, काम क्यों नहीं करती?' रतन राजपूत से लोगों ने किए सवाल, मिला जवाब

इस नए वीडियो में रतन राजपूत बता रही हैं कि वह इतने दिनों से कहां गायब हैं. रतन बताती हैं कि बहुत से लोग उनसे कहते है कि अरे तुम एक एक्टर हो. तुम काम क्यों नहीं करती? तुम पैसे कम कमाओगी? तुम्हारी उम्र हो रही है, उसके बाद काम नहीं मिलता.

Advertisement
X
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों एंटेरटेनमेंट की दुनिया से अलग हैं. यूट्यूब पर रतन ने अपना व्लॉग चैनल शुरू किया था. इस चैनल पर वो अपनी गांव की जिंदगी के बारे में फैंस को बताती थीं. पिछले काफी समय से रतन राजपूत यूट्यूब से भी गायब हैं. ऐसे में अब उन्होंने यूट्यूब पर वापसी कर ली है. उन्होंने 2023 का अपना पहला व्लॉग शेयर किया है.

Advertisement

कहां गायब हैं रतन राजपूत?

इस नए वीडियो में रतन राजपूत बता रही हैं कि वह इतने दिनों से कहां गायब हैं. उन्होंने फैंस से कहा कि मैं जानती हूं और ये बात मानती भी हूं कि मैं अचानक ही गायब हो जाती हूं. लेकिन मैं क्या करूं मेरी जिंदगी ही कुछ ऐसी है. वो बताती हैं कि इतने समय से वो गांव में रह रही थीं, लेकिन अब वो अपने मामाजी के घर आ गई हैं. रतन के मुताबिक, वो पिछले तीन साल से इंडियन साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने सोचा कि इंसान के अंदर की दूसरी चीजों के बारे में भी सीखा जाए तो उन्होंने एक महीने न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई भी की थी.

काम नहीं कर रही तो क्या कर रहीं रतन?

रतन राजपूत का कहना है कि इंडियन साइकोलॉजी किसी सर्टिफिकेट के लिए नहीं पढ़ रही हैं. उनके अंदर बस चीजों को जानने की इच्छा और जुनून है, इसलिए उन्होंने इस विषय को उठाया. रतन को उनके मामाजी ही पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास चार और दिन हैं जब उन्हें जमकर पढ़ाई करनी है. उसके बाद वो फैंस के साथ मस्ती करेंगी. उन्हें भी ब्रेक की जरूरत है. फिर वो खुद ही कहती हैं कि रतन तुम पर काम पर जाती ही कहां हो, जो तुम्हें छुट्टी चाहिए. इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं- मेरा ये ही काम है, लाइफ को जीना, पढ़ना और जानना.

Advertisement

रतन बताती हैं कि बहुत से लोग उनसे कहते है कि अरे तुम एक एक्टर हो. तुम काम क्यों नहीं करती? तुम पैसे कम कमाओगी? तुम्हारी उम्र हो रही है, उसके बाद काम नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि मैंने जीरो से शुरू किया है और मैं उससे प्रेरित हूं. तो कोई फर्क पड़ता. जीरो से शुरू किया था, झोला लेकर मुंबई आई थी. सड़क पर सोकर, कहीं भी रह कर, कहीं भी खाकर-भूखे रहकर यहां तक पहुंची हूं. और पहुंचने के बाद भी लगा हैं, और क्या..?

एक्ट्रेस ने बताया जिंदगी जीने का फॉर्मूला

एक्ट्रेस बताती हैं कि जब उनके पास कुछ नहीं था तब भी वो सोचती थीं 'और क्या', जब एक्टर नहीं बन पा रही थीं तब भी उनके मन में यही सवाल था और जब एक्टर बनकर फेमस हो गईं तब भी यही सवाल घूमकर उनके पास आया कि 'अब और क्या'. वो कहती हैं कि ये सवाल हमेशा हमारे मन में रहेगा तो हमें बहुत कुछ सीखने और करने को मिलेगा. उन्होंने फैंस से कहा कि ये फॉर्मूला अपनी लाइफ में डालकर देखना लाइफ सेट है. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से विदा ली.

 

Advertisement
Advertisement