स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिए को रवीना टंडन और कोरियोग्राफर अहमद जज कर रहे हैं. मनीष पॉल शो के एंकर कर रहे हैं. रविवार शो में डांस के साथ कई इंटरटेन करने वाले ट्विस्ट हुए. लेकिन इस बीच रवीना एंकर मनीष पॉल की किसी बात पर इतना नाराज हुईं कि बीच में ही शो छोड़कर चली गईं.
दरसअल, शो की शुरुआत में मनीष पॉल और वलूशा डिसूजा हाथ में प्ले कार्ड लेकर आए. कार्ड्स पर लिखा था, "गो बैक रवीना." ये देखकर रवीना और अहमद के साथ शो में मौजूद सेलिब्रिटी हैरान रह गए.
अहमद ने सवाल किया कि मनीष ये क्या है? इस पर मनीष ने कहा, "आपने ऑफिस के बाहर देखा है क्या लिखा है. अंदर मोबाइल, वेपंस और विस्फोटक पदार्थ ले जाना मना है." मनीष ने कहा, "जी हां... आपके बाजू में क्या रखा है? अहमद ने तभी रवीना की तरफ देखकर कहा कि अरे ये तो बहुत बड़ी मिसाइल हैं."
मनीष ने कहा, "आपके नाम का तो मिसाइल भी बन गया है. अहमद ने तभी रवीना के पीछे से एक वायर निकालकर कहा कि मैंने मिसाइल डिफ्यूज कर दिया है."
मनीष और अहमद का ये मजाक सुनकर रवीना मुस्कुराने की बजाय नाराज हो जाती हैं. रवीना की नाराजगी इतनी बढ़ जाती है कि वो अपनी सीट से उठकर शो छोड़कर चली जाती हैं. मनीष कई बार रवीना से सॉरी बोलते हैं, मगर रवीना नहीं सुनती हैं.
View this post on Instagram
रवीना का इस तरह से शो छोड़कर जाना सबको हैरान कर देता है. अहमद खान कहते हैं कि अब रवीना को कोई शो में वापस नहीं ला सकता है. लेकिन रवीना को शो में लाने का एक तरीका है और एक ही शख्स है. तभी शो में रैपर बादशाह की एंट्री होती है. बादशाह अपने लेटेस्ट गाने- शहर की लड़की गाते हुए एंट्री करते हैं. थोड़ी देर बाद रवीना बादशाह के गाने पर डांस के साथ एंट्री करती हैं.
नच बलिए में भले ही रवीना ने सबके साथ प्रैंक करने वाले मनीष के साथ प्रैंक किया था. लेकिन ये ट्विस्ट फैंस को भी खूब पसंद आया.