टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुईं कलाकार रीता भादुड़ी के निधन से सभी सदमे में हैं. मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. निमकी मुखिया में दादी का रोल निभाकर सभी की चहेती बनी रीता भादुड़ी को सेलेब्स सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं. हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है.
एक्ट्रेस रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई, नहीं दिखा सितारों का जमघट
क्राइम पेट्रोल के होस्ट रहे अनूप सोनी ने उनके निधन पर दुख जताया और उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. दिव्यांका के पति विवेक दहिया ने ट्वीट कर लिखा- ''सुबह इस खबर के साथ उठा. वे एक उम्दा अदाकारा और उत्कृष्ट ऑनस्क्रीन मां थीं. उनके चले जाने से निशब्द हूं.''
Woke up to this news! A brilliant actress and a quintessential mother on screen. Saddened and at loss of words! #RIP #RitaBadhuri https://t.co/JUeKOuyx8z
— Vivek Dahiya (@vivekdahiya08) July 17, 2018
RIP RitaJi 🙏 https://t.co/p7AML5iMWu
— Annup Sonii (@soniiannup) July 17, 2018
अनिल कपूर ने भी रीता के निधन पर ट्वीट किया है. लिखा- ''वे FTII द्वारा दी गई सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं. हमने साथ में घर हो तो ऐसा, बेटा और विरासत में काम किया. उनके निधन की खबर से दुखी हूं. वे बहुत याद आएंगी.''
#RitaBhaduri was one of the finest actresses that #FTII gave us. I had the honour of working with her in Ghar Ho to Aisa, Beta & Viraasat & I'm really saddened to hear about her passing...She will be dearly missed by her friends, family & fans...
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 17, 2018
जूही परमार को इस बात का अफसोस
एक्ट्रेस के यूं अचानक चले जाने से कुमकुम फेम जूही परमार सदमे में हैं. रीता ने कुमकुम सीरियल में हुसैन की दादी का रोल किया था. पिंकविला का दिए इंटरव्यू में जूही ने कहा, ''मैं ये खबर जानकर निशब्द हूं. उनकी हालत कई दिनों से सही नहीं थी. कुमकुम की स्टारकास्ट को कल ही इसकी जानकारी मिली कि वे अस्पताल में भर्ती हैं. मैं मुंबई में नहीं थी. सोचा था जब लौटूंगी तो उनसे मिलने जाऊंगी, लेकिन उनके निधन की खबर आ गई. मैं उन्हें रीता मां कहती थीं.''
मशहूर एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का निधन, 10 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं
भावुक हुईं अंगूरी भाभी
दूसरी तरफ ''भाभी जी घर पर हैं'' की अंगूरी भाभी भी दिग्गज अदाकारा को याद कर भावुक हो गईं. दोनों ने टीवी शो ''दो हंसों का जोड़ा'' में काम किया था. शुभांगी ने कहा, ''वे बेहतरीन कलाकार थीं. उनका दिल बहुत बड़ा था. वे परिवार की तरह रहती थीं. हम सेट पर खूब मस्ती करते थे.''
लंबे समय से बीमारी थीं रीता भादुड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 दिनों से रीता भादुड़ी अस्पताल में एडमिट थीं. लंबे समय से उन्हें किडनी में समस्या बताई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था. खराब सेहत के बावजूद रीता अपनी शूटिंग को पूरा कर रही थी. जब भी उन्हें खाली समय मिलता वो सेट पर ही आराम करती थीं. टीवी शो सारा भाई वर्सेज सारा भाई, अमानत, एक नई पहचान और बाइबल की कहानियां में नजर आईं रीता भादुड़ी ने दर्जनों फिल्मो में अहम रोल निभाए हैं.