scorecardresearch
 

रेखा की जुबां पर 'बिग बी' और दिल में 'खुदा गवाह'!

कहते हैं दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है. 'बिग बॉस' के स्टेज पर रविवार को सलमान खान के साथ आईं रेखा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के दौरान ऐसे कई मौके आए, जहां रेखा की जुबां पर अमिताभ बच्चन से जुड़े नाम या उनकी फिल्मों का जिक्र आया.

Advertisement
X
'बिग बॉस' में रेखा का दिलकश अंदाज
'बिग बॉस' में रेखा का दिलकश अंदाज

कहते हैं दिल की बात जुबां पर आ ही जाती है. 'बिग बॉस' के स्टेज पर रविवार को सलमान खान के साथ आईं रेखा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. शो के दौरान ऐसे कई मौके आए, जहां रेखा की जुबां पर अमिताभ बच्चन से जुड़े नाम या उनकी फिल्मों का जिक्र आया.

Advertisement

सबसे दिलचस्प वह मौका रहा जब रेखा ने साफ लफ्जों में एक बार 'बिग बी' कहा. हालांकि बाद में उन्होंने इसे संभालते हुए बिग बॉस बता दिया. इसके बाद घर के सदस्यों को देखकर रेखा ने कहा कि उन्होंने एक साथ इतने लोगों को कभी नहीं देखा है और इस बात का 'खुदा गवाह' (अमिताभ की फिल्म) है. इसके बाद भी उनके चेहरे पर एक मुस्कान दौड़ गई और फिर उन्होंने बात को पलट दिया.

पुनित को देखकर भी आई अमिताभ की याद
शो के दौरान जब पुनित इस्सर (कुली की शूटिंग के दौरान पुनित का मुक्का अमिताभ के लग गया था) बोलने के लिए उठे तो रेखा ने कहा कि आपको देखकर मुझे काफी कुछ याद आ रहा है. बेशक, यह सब रेखा ने मजाक में कहा, लेकिन उनके तंज ने काफी कुछ कह दिया था. खास बात यह रही कि रेखा के ऐसा कहने पर पुनित भी काफी असहज हो गए.

Advertisement

रेखा ने सलमान खान को भी अपने शब्दों के बाण से भेद दिया. शो के दौरान रेखा की चूड़ी टूट कर गिर गई थी और सलमान ने उसे उठाकर रख लिया. इस पर रेखा ने कहा कि मैं दस साल बाद तुमसे मांगूंगी. लेकिन सलमान ने चूड़ी शरमन को दे दी और बोले, 'लो आई और गई'. रेखा ने फिर मजाकिया लहजे में कहा इसी को तो सलमान खान कहते हैं.

Advertisement
Advertisement