scorecardresearch
 

इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचीं रेखा ने की विशाल डडलानी संग मस्ती, सिर पर बजाया तबला

रेखा संग फोटो शेयर करते हुए विशाल डडलानी ने लिखा, “खूबसूरत दिन, आगे स्वाइप करें. 1- रेखा जी ने मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे सरप्राइज किया. 2- चांस मिला तो मैंने भी उनके साथ डांस करने का मौका नहीं खोया, आखिर वह एक एक्स्प्रेसिव डांसर जो हैं.

Advertisement
X
रेखा और विशाल
रेखा और विशाल

बॉलीवुड जगत की खूबसूरत अदाकारा रेखा इस हफ्ते सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में नजर आने वाली हैं. सिंगर विशाल डडलानी ने रेखा संग एक झलक साझा की है, जिसमें रेखा उनके साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. मालूम हो कि विशाल डडलानी समेत नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया भी रियलिटी शो को जज कर रहे हैं. इसके अलावा आदित्य नारायण शो को होस्ट करते हैं. 

Advertisement

विशाल संग रेखा की मस्ती
रेखा संग फोटो शेयर करते हुए विशाल डडलानी ने लिखा, “खूबसूरत दिन, आगे स्वाइप करें. 1- रेखा जी ने मेरे सिर पर तबला बजाकर मुझे सरप्राइज किया. 2- चांस मिला तो मैंने भी उनके साथ डांस करने का मौका नहीं खोया, आखिर वह एक एक्स्प्रेसिव डांसर जो हैं. उन्होंने मुझे पूरा दिन विशू जी बुलाया, उफ... उनकी वह गहरी आवाज #इंडियनआइडल2021”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

कुछ दिनों पहले चैनल ने एक प्रोमो जारी किया था, जिसमें रेखा रियलिटी शो के स्टेज पर एंट्री लेती नजर आई थीं. आने वाले वीकेंड पर यह एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा. सिंगिंग रियलिटी शो के सभी कंटेस्टेंट्स रेखा को अपनी मधुर आवाज और स्पेशल परफॉर्मेंस से इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं.

नीतू कपूर भी आई थीं शो में नजर, ऋषि के लिए दिया गया था ट्रिब्यूट
इससे पहले नीतू कपूर वीकेंड स्पेशल एपिसोड में नजर आई थीं, जहां उन्होंने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को लेकर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि किस तरह ऋषि कपूर ने उन्हें टेलिग्राम के जरिए प्रपोज किया था. नीतू कपूर ने नेहा कक्कड़ को शगुन का लिफाफा भी दिया था. इसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement