scorecardresearch
 

फिर तीसरी बार पकेगी 'खिचड़ी', रेणुका शहाणे TV पर करेंगी वापसी

पॉपुलर सटायर कॉमेडी सीरियल 'खिचड़ी' का तीसरा सीजन जल्द आएगा. जेडी मजीठिया साराभाई वर्सेस साराभाई के बाद अब इसक सीरियल का तीसरा पार्ट लाएंगे. इस बार खिचड़ी में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी नजर आएंगी.

Advertisement
X
रेणुका शहाणे
रेणुका शहाणे

Advertisement

पॉपुलर सटायर कॉमेडी सीरियल 'खिचड़ी' का तीसरा सीजन जल्द आएगा. जेडी मजीठिया साराभाई वर्सेस साराभाई के बाद अब इसक सीरियल का तीसरा पार्ट लाएंगे. इस बार खिचड़ी में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी नजर आएंगी.

किस के बाद प्रियांक ने बेनाफ्शा के लिए मुंडवाया सिर

बता दें कि इस सीरियल पहला सीजन 2002 में आया था. इसके बाद 2005 में दूसरा सीजन इंस्टेंट खिचड़ी के नाम से आया. अब इसका तीसरा सीजन जल्द शुरू होगा. इसमें ओरिजनल कास्ट को साइन किया जा रहा है. अनंग देसाई, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक शो में दिखेंगी. लेकिन इस बार 'हम आपके हैं कौन' में सलमान की भाभी का किरदार निभाने वालीं रेणुका शहाणे भी शो में दिखेंगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर आतीश कपाडि़या और जेडी मजीठिया के बच्चे इस शो से डेब्यू करेंगे. अगस्तया कपाडि़या और मिश्री मजीठिया जैकी और चक्की नाम के किरदार निभाएंगी. बलविंदर सिंह सूरी और समीक्षा को भी इस कॉमेडी शो के लिए अप्रोच किया गया है. रेणुका शहाणे का छोटा लेकिन इंस्टरेटिंग रोल होगा. उन्होंने ये रोल करने की पुष्ट‍ि की है. प्रोड्यूसर आतिश उनके अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement