सलमान खान ही 'बिग बॉस' का अगला सीजन होस्ट करेंगे. कयासों पर विराम लगाते हुए 'बिग बॉस 8' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया जिसमें सलमान खान भी हैं. इस प्रोमो में सलमान पायलट बने हैं. फर्स्ट लुक से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बिग बॉस का अगला सीजन ज्यादा मजेदार और धमाकेदार होगा.
'बिग बॉस 8' के फर्स्ट लुक में सलमान ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है. पायलट ड्रेस, एवियेटर स्टाइल के शेड्स और हाथों में जाना-पहचाना गोल्डन ब्रेसलेट, यानी अपने सल्लू भाई एक बार फिर 'बिग बॉस' के घर की कहानी लेकर हमारे दिल में उतरने को तैयार हैं.