बिग बॉस ओटीटी को अभी शुरू हुए 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है, शो में जमकर हंगामा हो रहा है. किचन के कामों से लेकर घर के कामों तक, सभी चीजों को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच ठनी पड़ी है. प्रतीक सहजपाल घर के ऐसे सदस्य हैं जिनकी अमूमन सभी घरवालों से बहस हो चुकी हैं. अब प्रतीक और रिद्धिमा पंडित के बीच ठन गई है.
प्रतीक और रिद्धिमा के बीच बहसबाजी
शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां पर प्रतीक और रिद्धिमा के बीच बहसबाजी होती दिखी. रिद्धिमा प्रतीक को लेकर काफी ज्यादा गुस्से में नजर आईं. रिद्धिमा ने प्रतीक की बोलती ही बंद कर दी. वीडियो में बॉस मैन प्रतीक सहजपाल रिद्धिमा से बर्तन ना धोने को लेकर गुस्सा कर रहे हैं. इसके बाद रिद्धिमा प्रतीक को सुनाने पर आ जाती हैं. रिद्धिमा कहती हैं कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वे बर्तन नहीं धोएंगी.
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को किया KISS, वायरल हुआ लंच डेट का वीडियो
गुस्से में रिद्धिमा ने कहा- तुम होते कौन हो मेरे पर उंगली उठाने वाले. कैप्टन क्या बन गए हो पागल हो गए हो. तुम्हें लोगों को उकसाने में मजा आता है. मैं तुम लोगों के बाप की नौकर नहीं, जब मेरा मन होगा तब काम करूंगी. प्रतीक को रिद्धिमा ने करारा जवाब दिया. जिसके बाद प्रतीक की बोलती बंद हो गई. रिद्धिमा का शो में पहली बार एग्रेसिव साइड दिखा है.
Dance Deewane: भावुक हुईं माधुरी दीक्षित, मीराबाई चनू की आंखें भी हुईं नम
रविवार को शो का पहला वीकेंड का वार होगा. जिसे करण जौहर होस्ट करेंगे. रविवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल गेस्ट बनकर नजर आएंगे. 2 साल बाद सिडनाज शो में दिखेंगे. फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. देखना मजेदार होगा कि सलमान खान के बिना करण जौहर स्टाइल में शूट हुआ वीकेंड का वार दर्शकों को कितना इंप्रेस करेगा.