बिग बॉस ओटीटी में जहां अभी तक कुछ हल्की-फुल्की खींचातानी देखने को मिल रही थी, वहीं अब शो में इमोशनल मोमेंट भी आ गए हैं. शो में कंटेस्टेट्स धीरे-धीरे आपस में घुलने-मिलने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में देखा गया कि पार्टिसिपेंट रिद्धिमा पंडित रोने लग जाती हैं, दरअसल वे अपनी मां को याद करती हुई रोती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को नेहा भसीन संभालती दिखाई दे रही हैं.
मां को याद कर भावुक हुईं रिद्धिमा
दरअसल रिद्धिमा पंडित की मां का निधन अप्रैल 2021 में हो गया था. मां के गुजर जाने के बाद परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही सब बातों को याद कर रिद्धिमा रोती नजर आईं. उन्हें सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की फेलो कंटेस्टेंट नेहा भसीन शांत करती हुई नजर आ रही हैं.
नेहा ने बढ़ाया रिद्धिमा का हौसला
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान भी रिद्धिमा ने अपनी मां की सेहत के बारे में बातें की थीं. उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां को सोने में दिक्कत होती थी. अपनी मां को तड़पता देखकर वे कभी भी चैन से घर पर सो नहीं पाईं. उनकी नींद या तो दोस्त के घर पर पूरी होती थी या फिर वे शूटिंग सेट पर ठीक से सो पाती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगातार अपनी मां का ख्याल रखना पड़ता था. इसी पर नेहा ने भी रिद्धिमा को अपना दुख बताया. नेहा ने बताया कि उनके पिता को कैंसर था. 40 दिन तक उनकी ठीक तरह से देखभाल की गई मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पवित्रा संग रिश्ते को प्रतीक सहजपाल ने बताया था 'Toxic', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
KKK 9 का रह चुकी हैं हिस्सा
बता दें कि रिद्धिमा पंडित की मां का निधन कोरोना की वजह से हुआ था. उनको टीवी सीरियल बहू हमारी रजनीकांत के लिए जाना जाता है. बता दें कि रिद्धिमा खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 की कंटेस्टेंट थीं और वे शो में रनरअप रही थीं.