scorecardresearch
 

'बहू हमारी रजनीकांत' की ये एक्‍ट्रेस कर रही हैं रितिक के भाई को डेट

सीरियल 'बहू हमारी रजनी‍कांत' की एक्‍ट्रेस आजकल रितिक रोशन के भाई के साथ डेटिंग कर रही है. रितिक रोशन के कजन ब्रदर म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं.

Advertisement
X
रि‍द्धि‍मा पंडित और ईशान रोशन
रि‍द्धि‍मा पंडित और ईशान रोशन

Advertisement

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' की लीड एक्‍ट्रेस रिद्धिमा पंडित आजकल डेटिंग कर रही हैं. 'बहू हमारी रजनीकांत' में रोबोट का किरदार निभा रही रिद्ध‍िमा आजकल रितिक रोशन के कजिन ईशान रोशन के साथ डेट कर रही है.

बॉलीवुड के ग्लैमरस हीरो रितिक रोशन के कजन ब्रदर और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. सूत्रों के मुताबिक रिद्ध‍िमा और ईशान के दूसरे को काफी समय से जानते हैं. रिद्ध‍िमा की एक दोस्‍त ने बताया कि रिद्ध‍िमा के बढ़ते करियर से ईशान बेहद खुश हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों एक दूसरे के लिए वक्‍त निकालते हैं.

कुछ समय पहले रिद्धिमा ने इंस्‍टाग्राम ईशान की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था.

Words come to me quite easily, every year on this very day and that is because it is a very very special day for me..Whichever part of the world I am, every 17th of May I will celebrate it with more excitement and much more enthusiasm cause your special day belongs to me as much as it does to you. Because You are my person. Not only in need but the one who keeps me grounded and at the same time makes me believe nothing is impossible. Thank you for being you. And thank you for helping me be a better version of me. Here's to many more Birthdays together ❤ Happy Birthday Esh..

A photo posted by Ridhima A.K.A Rajni (@ridhimapandit) on

Advertisement

Just us 🙌🏻😎😊

A photo posted by Ridhima A.K.A Rajni (@ridhimapandit) on

आपको बता दें कि ईशान फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement