छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' की लीड एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित आजकल डेटिंग कर रही हैं. 'बहू हमारी रजनीकांत' में रोबोट का किरदार निभा रही रिद्धिमा आजकल रितिक रोशन के कजिन ईशान रोशन के साथ डेट कर रही है.
बॉलीवुड के ग्लैमरस हीरो रितिक रोशन के कजन ब्रदर और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. सूत्रों के मुताबिक रिद्धिमा और ईशान के दूसरे को काफी समय से जानते हैं. रिद्धिमा की एक दोस्त ने बताया कि रिद्धिमा के बढ़ते करियर से ईशान बेहद खुश हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों एक दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं.
कुछ समय पहले रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम ईशान की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत मैसेज भी लिखा था.
आपको बता दें कि ईशान फिलहाल संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे हैं.