काम्या और गौहर के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई है. आंसू बहने और दिलासा देने का दौर 'बिग बॉस' में शुरू हो चुका है.
इस लड़ाई का बीज उस समय पड़ा था जब बिग बॉस ने गौहर से टास्क में जहन्नुमवासियों में से सबसे अच्छा करने वाले दो सदस्यों का नाम लेने के लिए कहा था. तो गौहर ने अपना और कुशाल का नाम ले लिया था. लेकिन काम्या इस बात से कतई सहमत नहीं थी.
यह बात उस समय और बढ़ गई जब गौहर घर में सबके लिए चाय बना रही थी तो काम्या ने शिल्पा से कहा कि वे उनसे चाय लेना पसंद करेगी. काम्या का यह रवैया गौहर को चुभ गया.
जब गौहर को इस बारे में पता चला तो वे अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी और बाथरूम में जाकर रोने लगी. कुशाल को उन्हें चुप कराते देखा गया और उनके मूड को भी हल्का करने की कोशिश कर रहा था. काम्या और गौहर की लड़ाई को देखना दिलचस्प होगा.