scorecardresearch
 

BIGG BOSS: गौहर और काम्या में गहराई दरार

काम्या और गौहर के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई है. आंसू बहने और दिलासा देने का दौर बिग बॉस में शुरू हो चुका है. इस लड़ाई की बीज उस समय पड़ा था जब बिग बॉस ने गौहर से टास्क में जहन्नुमवासियों में से सबसे अच्छा करने वाले दो सदस्यों का नाम लेने के लिए कहा था.

Advertisement
X

Advertisement

काम्या और गौहर के बीच लड़ाई काफी बढ़ गई है. आंसू बहने और दिलासा देने का दौर 'बिग बॉस' में शुरू हो चुका है.

 इस लड़ाई का बीज उस समय पड़ा था जब बिग बॉस ने गौहर से टास्क में जहन्नुमवासियों में से सबसे अच्छा करने वाले दो सदस्यों का नाम लेने के लिए कहा था. तो गौहर ने अपना और कुशाल का नाम ले लिया था. लेकिन काम्या इस बात से कतई सहमत नहीं थी.

काम्या ने अपनी इस नाराजगी का इस वीकेंड पर सलमान खान के सामने इजहार भी किया. काम्या ने कहा कि वे गौहर के फैसले से खुश नहीं है और यह अपूर्वा थे जो जन्नत में जाना डिजर्व करते थे.

यह बात उस समय और बढ़ गई जब गौहर घर में सबके लिए चाय बना रही थी तो काम्या ने शिल्पा से कहा कि वे उनसे चाय लेना पसंद करेगी. काम्या का यह रवैया गौहर को चुभ गया.

Advertisement

 जब गौहर को इस बारे में पता चला तो वे अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी और बाथरूम में जाकर रोने लगी. कुशाल को उन्हें चुप कराते देखा गया और उनके मूड को भी हल्का करने की कोशिश कर रहा था. काम्या और गौहर की लड़ाई को देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement