scorecardresearch
 

Rishi Kapoor-Neetu Kapoor: 13 अप्रैल को क्यों हो रही आलिया की मेहंदी? तारीख का है ऋषि कपूर-नीतू से खास कनेक्शन

कपूर खानदान के लिए 13 अप्रैल का दिन बेहद खास है. 43 साल पहले आज ही के दिन ऋषि कपूर ने अपनी लेडी लव नीतू कपूर संग सगाई की थी और इसी दिन आज रणबीर कपूर की शादी की रस्मों की शुरुआत हो गई है.

Advertisement
X
 नीतू कपूर, रणबीर कपूर और ऋषि कपूर
नीतू कपूर, रणबीर कपूर और ऋषि कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 अप्रैल को हुई थी नीतू कपूर-ऋषि कपूर की सगाई
  • 13 को ही शुरू हुईं रणबीर की शादी की रस्में

ऋषि कपूर और नीतू कपूर बॉलीवुड की एवरग्रीन और मोस्ट ब्यूटीफुल जोड़ियों में से एक हैं. ऋषि कपूर भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज का दिन उनके हर फैन के लिए बेहद खास और यादगार है. ऋषि कपूर ने 13 अप्रैल 1979 के दिन ही अपनी लेडी लव नीतू संग सगाई की थी. इस खास दिन को ही नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए चुना है. उनकी होने वाली बहू आलिया की मेहंदी जल्द रचने वाली है. 

Advertisement

नीतू  कपूर ने शेयर की अपनी सगाई की फोटो

नीतू कपूर ने अपनी इंगेजमेंट के खास दिन ऋषि कपूर संग एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके पुरानी यादों को ताजा किया है. मोनोक्रोम फोटो में ऋषि कपूर अपनी स्वीटहार्ट नीतू कपूर को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि नीतू उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रही हैं. 


Alia Bhatt, Ranbir Kapoor Wedding Live Updates: आलिया के हाथों में मेहंदी रचाने पहुंचीं होने वाली सास नीतू कपूर, देखें पहली तस्वीर

 
शादी के बाद नहीं आ‍लिया-रणबीर के पास टाइम, दोनों का बिजी शेड्यूल जानकर होगी हैरानी

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की सगाई की फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ऋषि कपूर अपने गले में फूलों का हार भी पहने दिखाई दे रहे हैं. इस यादगार फोटो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने खास कैप्शन भी लिखा है. नीतू ने लिखा- बैखासी की खूबसूरत यादें. 43 साल पहले इसी दिन 13 अप्रैल 1979 को हमारी सगाई हुई थी. 

Advertisement

ऋषि- नीतू की सगाई के दिन शुरू हुईं रणबीर-आलिया की शादी की रस्में
कपूर खानदान के लिए 13 अप्रैल का दिन और भी ज्यादा खास हो गया है, क्योंकि 43 साल पहले जहां 13 अप्रैल के दिन ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने सगाई की थी तो वहीं, 43 साल बाद इसी दिन कपूर खानदान के लाडले बेटे रणबीर कपूर शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. सुबह गणेश पूजन के बाद अब कपल की मेहंदी की रस्म शुरू हो रही हैं. कपूर और भट्ट परिवार के लोग एक-एक करके शादी प्री-वेडिंग फंक्शन अटेंड करने पहुंच रहे हैं. सभी स्टार्स एथनिक लुक में काफी जंच रहे हैं. 

अब फैंस को बस अपना मोस्ट फेवरेट कपल आलिया और रणबीर की तस्वीरों का इंतजार है. आलिया के हाथों पर रणबीर के नाम की मेहंदी लगे देखने के लिए फैंस बेकरार है. 

 

Advertisement
Advertisement