scorecardresearch
 

'कॉमेडी नाइट्स' में कपिल की जगह ले सकते हैं रि‍तेश या अरशद!

मशहूर टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मेन होस्ट कपिल शर्मा चोटिल हो गए हैं. इस वजह से शो को कुछ दिन के लिए बंद किए जाने की भी खबर है, वहीं यदि वह अपनी चोट से जल्द नहीं उबरते हैं तो इस कार्यक्रम में अभिनेता रि‍तेश देशमुख, अरशद वारसी, अर्जुन कपूर या निर्देशक साजिद खान उनकी जगह ले सकते हैं.

Advertisement
X
रीतेश और अरसद की फाइल फोटो
रीतेश और अरसद की फाइल फोटो

मशहूर टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के मेन होस्ट कपिल शर्मा चोटिल हो गए हैं. इस वजह से शो को कुछ दिन के लिए बंद किए जाने की भी खबर है, वहीं यदि वह अपनी चोट से जल्द नहीं उबरते हैं तो इस कार्यक्रम में अभिनेता रि‍तेश देशमुख, अरशद वारसी, अर्जुन कपूर या निर्देशक साजिद खान उनकी जगह ले सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कपिल को चोट के कारण एक से दो हफ्ते के लिए वह कार्यक्रम से दूर रहने वाले हैं. बताया जाता है कि कार्यक्रम के निर्माताओं ने अगले कुछ एपिसोड की मेजबानी के लिए बॉलीवुड कलाकारों से संपर्क किया है. इसकी क्रिएटिव निर्देशक प्रीति साइमोस ने कहा, 'चूंकि कपिल अस्वस्थ हैं वह शूट नहीं कर सकते. उन्हें ठीक होने में एक दो हफ्ते लगेंगे. साजिद खान, अरशद वारसी, रि‍तेश देशमुख, अर्जुन कपूर और अन्य लोग शो का हिस्सा होंगे.'

उन्होंने बताया कि शो के अन्य लोग इसका हिस्सा बने रहेंगे. कपिल ने अपनी आखिरी कड़ी सलमान के साथ शूट की थी, जो अपनी नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के प्रचार के लिए शो में आए थे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement