scorecardresearch
 

रितेश देशमुख ने पूरा किया माधुरी का ये सपना

रियलिटी टेलीविजन शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में रितेश के डांस से माधुरी बेहद खुश हो गईं.

Advertisement
X
माधुरी दीक्ष‍ित
माधुरी दीक्ष‍ित

Advertisement

रियलिटी टेलीविजन शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' में निर्णायक मंडल की सदस्य अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मराठी गाने पर डांस करने का अपना सपना तब पूरा किया, जब रितेश देशमुख लोकप्रिय डांस रियलिटी शो पर पहुंचे.

आगामी फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग के लिए शो में पहुंचे रितेश ने मराठी फिल्म 'सैराट' के लोकप्रिय गीत 'झिंगाट' पर डांस किया.

वहीं माधुरी ने कहा , 'मैं रितेश की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे साथ मराठी गीत पर डांस किया. मैं काफी समय से मराठी गीत पर डांस करना चाहती थी. यह 'हाउसफुल 3' की टीम के साथ मजेदार शूट था.'

शो में रितेश के साथ 'हाउसफुल 3' में उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीज और लिसा हेडन जैसे कलाकार भी शामिल हुए।

साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित 'हाउसफुल 3' तीन जून को रिलीज होगी. अमेरिकी रियलिटी शो 'सो यू थिंक यू कैन डान्स' के भारतीय संस्करण के निर्णायकों में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बॉस्को मार्टिस शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement