बिग बॉस शो में अभिनेत्री राखी सावंत के पति के रुप में प्रतिभागी बने बेतिया के रितेश राज की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. रितेश की पत्नी के भाई रविकांत कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है. पश्चिमी चंपारण एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि रविकांत कुमार ने आवेदन दिया है. जिसमें आरोप लगाया है कि उनकी बहन स्गिनधा प्रिया की शादी 1 दिसंबर 2014 को सेवानिवृत स्टेशन मास्टर राजेश प्रसाद के पुत्र रितेश राज से हुई थी. शादी बेतिया के एक विवाह भवन से ही हुई थी. उसके बाद से उनकी बहन को उनके पति, सास, ससुर व ननद मारपीट करते थे. इसको लेकर मुकदमा हुआ था, जो बाद में सुलझा था.
रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज
इधर कुछ दिन पहले टीवी पर बिग बॉस सीरियल में रितेश राज ने अपने को राखी सावंत का पति बनाकर प्रस्तुत किया है. रविकांत कुमार की शिकायत के आधार पर नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. इधर रितेश राज की मां मधुबाला देवी ने बताया कि रितेश के राखी सावंत से शादी करने की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने टीवी पर दिखाए जा रहे बिग बॉस शो को देखकर दी है. बेटा आईआईटी से इंजीनियरिंग कर बैंगलुरु में कार्यरत था. उसका बराबर विदेश आना-जाना है. अभी कुछ दिनों से बेटे से संपर्क नहीं हुआ है. शादी हुई है या नहीं इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है.
सलमान खान के इस शो का पहले भी विवादों से नाता रहा है. ताजा विवाद शो का हिस्सा बनीं राखी सावंत और उनके पति रितेश राज को लेकर सामने आया है. शो का हिस्सा बनीं राखी सावंत और उनके कथित पति रितेश राज को लेकर बेतिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी शनिवार को रितेश राज शो से एलिमिनेट हो गए थे. उनके एलिमिनेशन के एक दिन बाद रितेश राज की पहली पत्नी के भाई ने रितेश पर धोखाधड़ी और अपनी बहन से मारपीट और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है.
कौन हैं रितेश राज ?
बिग बॉस 15 में एंट्री मारने वाले राखी सावंत के पति रितेश राज बेतिया के राजगुरू चौक निवासी सेवानिवत्त राजेंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. आईआईटीयन रितेश राज राखी सावंत से शादी करने और शो में हिस्सा लेने की वजह से चर्चा में हैं. रितेश की पहली शादी नवादा की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से 2014 में हुई थी.
रितेश की पहली पत्नी के भाई का कहना है कि इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने 6 फरवरी 2019 को आदेश पारित कर दोनों पक्षों को सुलह करने का आदेश दिया था. उसके बाद रितेश के ससुराल वालों ने तय किया कि उनकी बेटी को रितेश के पैतृक घर बेतिया में ही रखा जाए. रितेश के साले का कहना है कि दस दिन पहले उन्होंने बिग बॉस शो में रितेश को देखा और उसके घरवालों से संपर्क किया. लेकिन रितेश के घरवालों ने धमकी देते हुए बात करने से इनकार किया. रितेश के साले ने पुलिस को दिए आवेदन में दहेज में दिए गए पैसे और आभूषण की मांग की है.
बिग बॉस के घर से निकलते ही राखी सावंत के पति फंसे, पहली पत्नी ने दर्ज की शिकायत
राखी सावंत से मिलना चाहती हैं रितेश की मां
रितेश के माता-पिता बेतिया के राजगुरू चौक के अपने मकान में रहते हैं. रितेश के पिता राजेंद्र प्रसाद रेलवे के स्टेशन मास्टर पद से रिटायर हैं. रितेश की मां का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनके बेटे ने राखी सावंत से शादी की है. उन्हें पड़ोस के एक लड़के ने बिग बॉस में रितेश को देखने के बाद घर में आकर जानकारी दी. मां मधुबाला ने कहा कि वो राखी सावंत से शादी को लेकर बिल्कुल खुश नहीं हैं. रितेश की मां ने बताया कि उसकी पहली पत्नी स्निग्धा बिल्कुल घर की बहू जैसी नहीं रही. उसने रितेश के साथ मारपीट करके रिश्ता तोड़ लिया. मां मधुबाला ने राखी सावंत से मिलने की इच्छा जताई और कहा कि मिलने के बाद ही कहूंगी की बहू कैसी है.