scorecardresearch
 

फिर साथ दिखेंगे रित्विक और आशा

 रित्विक धनजानी और आशा नेगी जल्द ही एक साथ एकता कपूर के टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में दिखने वाले हैं. छोटे पर्दे पर इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
X
रित्विक और आशा
रित्विक और आशा

रित्विक धनजानी और आशा नेगी जल्द ही एक साथ एकता कपूर के टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' में दिखने वाले हैं. छोटे पर्दे पर इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement

रित्विक ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम फिर से जादुई सफर पर चलने वाले हैं. हमने अपने फैंस के लिए यह फैसला किया है क्योंकि वो हम दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर बहुत मिस करते हैं.'

वैसे रित्विक और आशा के आजकल अपने अलग-अलग शो में व्यस्त हैं. दोनों के फैंस उन्हें प्यार से 'ऐश्विक' कहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement