scorecardresearch
 

रित्विक-आशा की जोड़ी बनी 'नच बलिए' की विनर

रित्विक धनजानी और आशा नेगी 'नच बलिए-6' के विनर बने हैं.

Advertisement
X
रित्विक धनजानी और आशा नेगी
रित्विक धनजानी और आशा नेगी

रित्विक धनजानी और आशा नेगी 'नच बलिए-6' के विनर बने हैं. रित्विक और नेगी की जोड़ी को शनिवार रात डांस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया गया. विजेता जोड़ी को 'नच बलिए' की ट्रॉफी के अलावा 35 लाख रुपये, एक एसयूवी और ऑस्‍ट्रेलिया ट्रिप का गिफ्ट दिया गया. इस जोड़ी के कोरियोग्राफर विभव और भावना को बतौर अवॉर्ड पांच लाख रुपये मिले.

Advertisement

शो की शुरुआत से ही जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस देने वाली रित्विक और आशा की जोड़ी ने ग्रैंड फिनाले में भी दर्शकों का दिल जीत लिया. विनर के नाम का ऐलान होते ही रित्विक और आशा खुशी से झूम उठे. आशा तो अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाईं और खुशी के मारे रो पड़ीं.

शो के फाइनल में चार जोड़ियां पहुंचीं. इनमें रित्विक-आशा की जोड़ी के अलावा देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, विनोद ठाकुर-रक्षा ठाकुर और रिपुदमन हांडा-शिवानी वर्मा शामिल रहे.

शो में जज की भूमिका निभा रहीं मशहूर अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी ने भी ग्रैंड फिनाले के दौरान 'एरियल डांस' किया.

शो के फाइनलिस्‍ट के अलावा अन्‍य जजों फिल्‍ममेकर साजिद खान और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने भी स्‍टेज पर डांस किया. इनके अलावा फिनाले में विद्या बालन और फरहान अख्‍तर भी स्‍टेज पर थिरके. ये दोनों आने वाली फिल्‍म 'शादी के साइड इफेक्‍ट्स' में साथ-साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement