टेलीविजन अभिनेता रित्विक धंजानी को रिएल्टी शो ‘आई कैन डू दैट’ के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया. यह शो इसी नाम के अमेरिकी शो का भारतीय संस्करण है.
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने शो की मेजबानी की. शो में प्रतिभागियों को विभिन्न टास्क के जरिए अपने कौशल को दिखाने की चुनौतियां दी गईं. रित्विक ने जीत के बाद अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.
Yyaaaayyyyyyyy we wonnnnn everybodyyyyyy!!!!! Lots and lots and lots and looottss of love to all of you CELEBRATIONS pic.twitter.com/qk5XkLcsmv
— Rithvik Dhanjani (@rithvik_RD) November 22, 2015
रित्विक ने गुरमीत चौधरी, गौहर खान और मधुरिमा टुली को हराकर खिताब अपने नाम किया. यह ट्रॉफी रित्विक को फरहान ने भेंट किया.
इनपुट- भाषा