scorecardresearch
 

एक्टर रिथविक धनजानी ने बताया कि साल 2020 से उन्हें सबसे बड़ी क्या सीख मिली

पवित्र रिश्ता फेम एक्टर रिथविक धनजानी ने साल 2020 से ढेर सारी सीख ली है. होस्ट की भूमिका में आमतौर पर नजर आने वाले रिथविक टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हैं.

Advertisement
X
रिथविक धनजानी
रिथविक धनजानी

पवित्र रिश्ता फेम एक्टर रिथविक धनजानी ने साल 2020 से ढेर सारी सीख ली है. होस्ट की भूमिका में आमतौर पर नजर आने वाले रिथविक टीवी की दुनिया का पॉपुलर चेहरा हैं. जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर वे सुर्खियों में आए थे. एक्टर भी सभी की तरह लॉकडाउन फेज में स्ट्रगल करते नजर आए मगर उन्होंने इस बुरे दौर से कुछ पॉजिटिव सीख ली हैं जो उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में शेयर भी किया है. उन्होंने मेंटल हेल्थ और हैपिनेस के बारे में भी बातें कीं. 

Advertisement

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा कि- मुझे ऐसा लगता है कि पैसा और लग्जरी की जरूरत नहीं होती विचारशील होने के लिए. जरूरत होती है सिर्फ अपने प्रति इमानदार होने की. मेरा ऐसा मानना है कि खुश रहना और सकारात्म विचारों से भरा रहना बहुत आसान काम होता है. मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए रिथविक ने कहा कि- इस काल में मेंटल हेल्थ भी एक बड़ा इश्यू रहा और इस बार इस पर लोगों ने जितनी बातें कीं शायद पहले कभी मेंटल हेल्थ को लोगों द्वारा इतनी तवज्जो नहीं दी गई. मगर मुझे अब लगता है कि हमें अपना फोकस इससे शिफ्ट कर के खुशहाली की तरफ ले जाना चाहिए. हमें इस बारे में ज्यादा बातें करनी चाहिए कि किन-किन तरीकों से खुश रहा जा सकता है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by rithvik D (@rithvik_d)


देखें: आजतक LIVE TV

ये मिला सबसे बड़ा सबक

इसके आगे एक्टर ने कहा कि- साल भर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा. जब मैं लोगों को और उनकी परेशानियों की तरफ देखता हूं तो भगवान का शुक्रिया करता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को ऐसी किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा. जब रिथविक से पूछा गया कि इस साल से उन्होंने क्या सीखा तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि- इस मुश्किल घड़ी ने हमें परिवार की एहमियत बताई और बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में बाहरी लोग नहीं काम आते मगर इस दौरान आपके सुख-दुख का साथी बनने के लिए अगर कोई आपके पास होता है तो वो आपका परिवार ही होता है. हमें अपने परिवार और दोस्तों के प्रति और विनम्र होने की जरूरत है उन्हें और तवज्जो देने की जरूरत है. 


 

 

Advertisement
Advertisement