टीवी एक्टर रित्विक धंजानी नए टीवी शो 'मैन वर्सेज जॉब' के लिए 'अखाड़ा' यानी कुश्ती के मैदान में कूदेंगे. खबरों के मुताबिक, हिस्ट्री टीवी18 के शो 'मैन वर्सेज जॉब' की मेजबानी करते हुए वह देशभर की यात्रा करेंगे और आम आदमी का जीवन जीते दिखाई देंगे.
रित्विक को कुश्ती से लेकर कई चुनौतीपूर्ण काम करने होंगे. वह गांवों में रुकने के दौरान स्थानीय लोगों के कामकाज भी करेंगे. इस शो का लक्ष्य दर्शकों को भारत की विविध संस्कृति का अनुभव कराना और प्रसिद्ध व्यवसायों के बारे में जानकारी देना है.
यह शो खतरनाक नौकरियों के बारे में जागरूकता भी पैदा करेगा, जो देश के लोग अपना पेट पालने के लिए करते हैं.