scorecardresearch
 

महिला से बदसलूकी के बाद एयरलाइन कर्मचारी पर भड़के रोहन मेहरा, Video

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ साउथ कोरिया हॉलीडे मनाने और टूरिज्म के प्रमोशन के लिए गए थे. हालांकि उनका यह टूर बुरे अनुभव के साथ खत्म हुआ

Advertisement
X
एयरलाइन स्टाफ के साथ रोहन मेहरा, कांची सिंह
एयरलाइन स्टाफ के साथ रोहन मेहरा, कांची सिंह

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ साउथ कोरिया हॉली-डे मनाने और टूरिज्म के प्रमोशन के लिए गए थे. हालांकि उनका यह टूर बुरे अनुभव के साथ खत्म हुआ. भारत लौटकर रोहन और उनकी टीम को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन एयरपोर्ट पर एयरलाइन के कर्मचारी ने उनकी एक साथी के बदसलूकी की, जिसके बाद रोहन उस कर्मचारी पर भड़क उठे.

दरअसल, रोहन और कांची के साथ कुछ और लोग भी थे. उन्होंने दिल्ली से मुंबई की टिकट पहले ही बुक करा ली थी, लेकिन जब वो दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें कहा गया कि फ्लाइट की बुकिंग ज्यादा हो गई है इसलिए वो उन्हें 3 टिकट ही दे सकते हैं. इसके बाद कर्मचारियों के साथ रोहन की टीम की बहस होने लगी. रोहन के साथ उपस्थित एक महिला अपने फोन में इस घटना को कैद करने लगी. तब उस कर्मचारी ने उनके हाथ से जबरदस्ती फोन छीन लिया.

Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट गर्लफ्रेंड संग यहां मना रहा है हॉलीडे, PHOTOS

रोहन ने इस घटना की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा- सुबह 3 बज रहे थे. हम अपने समय पर थे. एयर इंडिया का बयानक मैनेजमेंट और स्टाफ है. उन्होंने हमारा चेक-इन जान-बूझ कर देर किया क्योंकि उनकी फ्लाइट की ओवर बुकिंग हो गई थी. वो ओवरबुक कैसे कर सकते हैं, जब हमने टिकटें पहले से ही बुक कर रखी थी.

 रोहन ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

Advertisement
Advertisement