scorecardresearch
 

पहली बार किसी भारतीय को मिला Mr World का खिताब और वह एक एक्टर है...

छोटे पर्दे के स्टार रोह‍ित खंडेलवाल ने मिस्टर वर्ल्ड का ख‍िताब जीत पहले भारतीय एश‍ियन बन गए हैं.

Advertisement
X
रोहित खंडेलवाल
रोहित खंडेलवाल

Advertisement

हैदराबाद के 26 साल के रोहित खंडेलवाल मिस्टा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय और एशियन बन गए हैं. 19 जुलाई को साउथपोर्ट में हुए ग्रैंड फिनाले में रोहित ने 46 प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता है.

रोहित इसके पहले छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. रोहित ने 'प्यार तूने क्या किया, ' 'ये है आशिकी' और 'एमटीवी बिग एफ' में एक्टिंग की है. टाइटल जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 बन कर बहुत खुश हूं. मैं अपने सभी फैंस और लोगों को दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. सिर्फ आप लोगों की वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं. यहां तक की जर्नी बहुत ही रोमांचक रही है और अब मैं आगे की जिंदगी का इंतजार कर रहा हूं.'

Advertisement

रोहित लगातार अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रतियोगिता की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे. उन्होंने जीत के बाद मिस्टर वर्ल्ड 2014 निकलस पेडरसन के साथ भी अपनी एक इमेज शेयर की है.

Humbled to be the first Asian , Indian to win Mr.world 2016 . Thanks for all the love 😘😘 With @mrworld2014

A photo posted by Rohit Khandelwal (@rohit_khandelwal77) on

खबरों के मुताबिक रोहित ने प्रतियोगिता के दौरान मिस्टर मल्टीमीडिया का खिताब भी जीता.

Advertisement
Advertisement