हैदराबाद के 26 साल के रोहित खंडेलवाल मिस्टा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय और एशियन बन गए हैं. 19 जुलाई को साउथपोर्ट में हुए ग्रैंड फिनाले में रोहित ने 46 प्रतियोगियों को हराकर यह खिताब जीता है.
रोहित इसके पहले छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. रोहित ने 'प्यार तूने क्या किया, ' 'ये है आशिकी' और 'एमटीवी बिग एफ' में एक्टिंग की है. टाइटल जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'मैं मिस्टर वर्ल्ड 2016 बन कर बहुत खुश हूं. मैं अपने सभी फैंस और लोगों को दुआएं देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. सिर्फ आप लोगों की वजह से ही मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं. यहां तक की जर्नी बहुत ही रोमांचक रही है और अब मैं आगे की जिंदगी का इंतजार कर रहा हूं.'
रोहित लगातार अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रतियोगिता की तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे. उन्होंने जीत के बाद मिस्टर वर्ल्ड 2014 निकलस पेडरसन के साथ भी अपनी एक
इमेज शेयर की है.
खबरों के मुताबिक रोहित ने प्रतियोगिता के दौरान मिस्टर मल्टीमीडिया का खिताब भी जीता.