scorecardresearch
 

The Great Indian Kapil Show: वर्ल्ड कप हार पर पहली बार बोले हिटमैन रोहित शर्मा, बताया फाइनल में क्यों नहीं मिली जीत

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है. दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, कपिल के मेहमान बने. दोनों क्रिकेटर्स के साथ कपिल ने ढेर सारी गपशप की. जानते हैं कि वर्ल्डकप हार को लेकर हिटमैन ने क्या कहा.

Advertisement
X
रोहित शर्मा, कपिल शर्मा, श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा, कपिल शर्मा, श्रेयस अय्यर

शनिवार को द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हो चुका है. दूसरे एपिसोड में इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने शिरकत की. शो में दोनों ही क्रिकेटर्स कपिल शर्मा के साथ दिल खोलकर बातें करते दिखे. पहली बार हिटमैन ने वर्ल्डकप 2023 हारने पर अपना रिएक्शन भी दिया. जानते हैं कि वर्ल्डकप को लेकर इंडियन क्रिकेटर ने क्या कहा. 

Advertisement

वर्ल्डकप हार पर बोले रोहित शर्मा
वर्ल्डकप के बारे में बात करते हुए हिटमैन कहते हैं- फाइनल मैच से दो दिन पहले हम लोग अहमदाबाद में थे. टीम का माहौल काफी अच्छा था. फाइनल की शुरुआत हमारी अच्छी रही थी. शुभमन गिल पहले आउट हो गया. जब आप एक बड़ा खिताबी मुकाबला खेलते हो और पहले बल्लेबाजी की कोशिश करते हो तो आपको बड़ा स्कोर बनाना जरूरी होता है. इससे सामने वाली टीम पर प्रेशर बना रहता है. गिल के बाद विराट और मेरा थोड़ा सा एक पार्ट्नरशिप हो गया था. कॉन्फिडेंस था कि हम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकेंगे, लेकिन उस दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

रोहित शर्मा की बातें सुनकर अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि भले वो मैच हार गये, लेकिन सबका दिल जीत लिया. रोहित ने ये भी कहा कि वर्ल्डकप हारने के बाद जनता ने जिस तरह इंडियन टीम को प्यार और सम्मान दिया. उससे वो बेहद सरप्राइज थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि मैच हारने के बाद जनता टीम से नाराज होगी. पर ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement

रितिका-अनुष्का में होती है फाइट
कपिल शर्मा शो पर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका भी मौजूद थीं. ऐसे में कपिल ने उनसे भी एक अहम सवाल पूछ लिया. कॉमेडियन ने क्रिकेटर की वाइफ से पूछा- क्या कभी ऐसा हुआ है कि स्टेडियम में रोहित जल्दी आउट हो गये हों और इसपर अनुष्का शर्मा ने आपको चिढ़ाया हो. इसके बाद आप दोनों की फाइट हो गई हो. इसका जवाब देते हुए रितिका ने कहा कि जब रोहित बैटिंग करते हैं, तो मैं किसी से बात नहीं करती हूं. इसलिये झगड़ा नहीं होता. फिर उनसे पूछा गया कि जब रोहित आउट होते हैं, तो वो क्या करती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बाकी दोस्तों को सपोर्ट करती हूं. 

बता दें कि रितिका और अनुष्का हमेशा ही मैच के दौरान अपने पार्टनर्स को सपोर्ट करती दिखती हैं. झलक दिखला जा 11 के मंच पर धनश्री वर्मा ने बताया था कि रीतिका काफी अंधविश्ववासी हैं. बाकी रितिका और हिटमैन के बारे में ज्यादा जानना हो, तो कपिल शर्मा शो देख सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement