scorecardresearch
 

KKK12: उल्टा लटकाकर नदी में डुबोया, खिलाए कीड़े-मकोड़े, रोहित शेट्टी के अत्याचार ने निकाले खिलाड़ियों के आंसू

खतरों के खिलाड़ी 12 के अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स इंटेंस खतरा फेस करने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है. वीडियो में खिलाड़ियों पर टॉर्चर होते देख आपको भी तरस आएगा. सीजन 12 में खिलाड़ियों के साथ टॉर्चर भी नेक्स्ट लेवल का होगा. आप भी जरूर देखें ये एपिसोड.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी

स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का दो हफ्तों का सफर तो आपने खूब एंजॉय किया होगा. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में खतरे का डोज बढ़ने वाला है. रोहित शेट्टी के अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स की चीखें निकलने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

Advertisement

रोहित शेट्टी ने खिलाड़ियों को किया टॉर्चर

इस अत्याचारी वीक में कंटेस्टेंट्स इंटेंस खतरा फेस करने वाले हैं. प्रोमो देखकर रोहित शेट्टी का वो डायलॉग आपको याद आएगा, जिसमें वे कहते हैं खतरा कहीं से भी आएगा. वीडियो में खिलाड़ियों पर टॉर्चर होते देख आपको भी तरस आएगा. शुरुआत में आप देख सकते हैं कंटेस्टेंट्स को नदी में उल्टा लटकाकर पानी में डुबोया जाता है. पानी के अंदर खिलाड़ियों का स्ट्रगल देख आप हैरान हो जाएंगे.

कौन बचेगा, कौन घर जाएगा?

अगले स्टंट में कंटेस्टेंट्स को कीड़े मकोड़े खाने को दिए जाते हैं. कंटेस्टेंट्स की इसे खाते हुए हालत खराब हो जाती है. कुछ खिलाड़ी तो उल्टी करने लगते हैं. इनमें रुबीना दिलैक, कनिका मान, निशांत भट्ट शामिल हैं. प्रतीक सहजपाल कहते हैं ये तो खा ही नहीं सकते सर. खतरों के खिलाड़ी उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा. इसके बाद भी अत्याचार बंद नहीं होता. कनिका मान का जंगली कुत्ते से सामना होता है. वो कनिका के पीछे पड़ जाता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रो पड़ी टीवी की बहुरानी

फिर बारी आती है सृति झा की. उन्हें एक खतरनाक स्टंट दिया जाता है जिसमें उनके मुंह को ग्लास शील्ड से कवर करते हैं. इसके अंदर काफी सारे क्रीपी क्रॉली डाले जाते हैं. इस स्टंट में सृति के आंसू निकल आते हैं. वे बुरी तरह रोती हैं. सीजन 12 में खिलाड़ियों के साथ टॉर्चर भी नेक्स्ट लेवल का होगा. आप भी कहेंगे कि ये तो सच में टू मच हो गया. अब प्रोमो ही इतना धमाकेदार है तो सोचिए एपिसोड कैसा होगा. 

तो आप भी आने वाले इस एपिसोड को देखना बिल्कुल नहीं भूलिएगा.

 

Advertisement
Advertisement