बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की खतरों के खिलाड़ी-9 में जर्नी विवादों में रही है. अपनी हरकतों को वजह से उन्हें दूसरी बार होस्ट रोहित शेट्टी से डांट खानी पड़ी है. रविवार के एपिसोड में तो हद ही हो गई. खतरों के खिलाड़ी के अभी तक के सीजन में ये पहली बार था जब रोहित शेट्टी को इस कदर किसी कंटेस्टेंट पर गुस्सा आया हो. वे सभी के सामने विकास गुप्ता पर भड़के और उन्हें लिमिट में रहने की चेतावनी दे डाली. जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था.
दरअसल, विकास गुप्ता का एक प्रैंक उन पर भारी पड़ गया था. विकास गुप्ता ने रोहित शेट्टी की वैनिटी वैन में जाकर प्रैंक शूट किया था. विकास ने रोहित शेट्टी के कपड़ों में खुजली का पाउडर डाला था. इसी बात पर रोहित भड़क गए. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से सवाल किया कि मेरी वैनिटी में कौन घुसा था? इस पर विकास ने हाथ खड़ा कर कहा- हम अंदर एक प्रैंक शूट करने गए थे.
इसके बाद रोहित ने कहा- ''मेरी वैनिटी में क्या शूट करना था. प्यार से मैं बिहेव करता हूं तो ये मतलब नहीं कि तुम लोग मेरे सिर पर चढ़ो. तुम क्यों मेरी वैन में गए थे. क्या मैं यहां प्रैंक खेलने के लिए आया हूं. तुम लोगों की इतनी हिम्मत हो गई है. तुम क्या सोच रहे थे. बेड खराब कर दिया, मेरी टी-शर्ट खराब कर दी, वैन में हर जगह जूतों के निशान हैं.''
#RohitShetty is enraged by @lostboy54's prank. Wonder what will happen next? Tune in tonight to find out. #KKK9 #JigarPeTrigger @MSArenaOfficial @Woodland pic.twitter.com/dDV6V7Axwe
— COLORS (@ColorsTV) February 3, 2019
इसके जवाब में विकास गुप्ता ने कहा- हमें लगा ये फनी होगा. ये सुनकर रोहित और गुस्सा हो जाते हैं. वे कहते हैं- इसमें फनी जैसा कुछ नहीं है. आप अपनी लिमिट में रहो. इतना सब कुछ कहने के बाद अंत में मालूम पड़ा कि रोहित शेट्टी ने विकास के साथ ही उल्टा प्रैंक खेला. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट ने चैन की सांस ली. साथ ही विकास गुप्ता के मुरझाए हुए चेहरे पर स्माइल आई.
The next stunt involves dangerous crocodiles! Are you thrilled to watch what it is? let us know in the comments below. #KKK9 #JigarPeTrigger pic.twitter.com/V78hCGSsRB
— COLORS (@ColorsTV) February 3, 2019
View this post on Instagram
इससे पहले भी विकास गुप्ता को रोहित शेट्टी से डांट पड़ चुकी है. एक स्टंट को विकास ने बीच में छोड़ने का फैसला किया था. इस पर रोहित शेट्टी काफी नाराज हुए थे. बता दें, शो जबसे ऑनएयर हुआ है टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर काबिज है.