कहते हैं कि अगर इंसान में हुनर हो, तो उसे मंजिल मिल ही जाती है. बशर्ते आपको मौके पर चौका मारना आना चाहिये. इस बात से मतलब ये है कि मौका मिलने पर आपको अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीतना आना चाहिये. जैसे कि इंडियाज गॉट टैलेंट (India's got talent) के मंच पर दिव्यांश (Divyansh) और मनुराज (Manuraj) की जोड़ी ने सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का दिल जीत लिया.
दिव्यांश-मनुराज को मिला बड़ा ब्रेक
कंटेस्टेंट्स दिव्यांश और मनुराज को मिले बिग ब्रेक पर बात करने से पहले इस किस्से को थोड़ा डिटेल में समझ लेते हैं. बात ऐसी है कि इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी गेस्ट बन कर आ रहे हैं. इस दौरान दिव्यांश और मनुराज को रोहित शेट्टी के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला. बस फिर क्या था. मनुराज-दिव्यांश ने अपने अंदाज में रोहित शेट्टी के सामने डॉन (Don) फिल्म के सॉन्ग पर इंस्ट्रुमेंटल कवर पेश किया और अपना बेस्ट देने की कोशिश की.
Namrata Malla के इन गानों में डांस मूव देखकर Nora Fatehi को जाएंगे भूल...
अब मनुराज और दिव्यांश दोनों में ही टैलेंट कूट-कूट भरा है. रोहित शेट्टी ने इस हुनर को परखा. इसके बाद बिना टाइम वेस्ट किये हुए दोनों को अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' के लिये सेलेक्ट कर लिया. हां, जी बिल्कुल सही समझा आपने. दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी सर्कस (Cirkus) के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए काम करेगी. अब इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर ऐसा ऑफर मिलना दोनों के लिये किसी जैकपॉट से कम नहीं है.
रोहित शेट्टी ने तारीफ में कही ये बात
मनुराज और दिव्यांश की परफॉर्मेंस देखने के बाद रोहित शेट्टी उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि सच पूछो, तो ये रब ने बना दी जोड़ी वाला हिसाब-किताब है. रोहित शेट्टी कहते हैं कि ये भगवान का इशारा है. आप दोनों आगे चल कर साथ में काम कर सकते हैं. जैसे अभी आपने डॉन का बैकग्राउंड किया. ऐसा रीक्रिएशन हमने आज तक नहीं देखा. इसके बाद जो हुआ वो आपको पहले बता ही चुके हैं.
मनुराज और दिव्यांश की कहानी से एक बात साफ है कि इंसान की मेहनत और टैलेंट ही उसे आगे ले जा सकता है.