खबर है कि सिलेब्रिटी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ के प्रस्तोता सलमान खान को प्रत्येक एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये मिल रहे हैं, हालांकि सलमान की मानें तो वह प्रति एपिसोड इससे भी ज्यादा रकम ले रहे हैं.
बॉलीवुड के इस अभिनेता के बारे में कहा जा रहा है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के पिछले सीजन के मुकाबले वह इस बार दोगुनी फीस ले रहे हैं, लेकिन सलमान चाहते हैं कि मीडिया इस बारे में अंदाजा लगाए.
सलमान से जब पूछा गया कि क्या उन्हें हर एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये मिल रहे हैं, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘कम है.. रकम कम है, इससे ज्यादा फीस ले रहा हूं.’ तीन महीनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के चौथी बार प्रस्तोता बने सलमान इस बार इस कार्यक्रम में फरिश्ते और शैतान की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.
यह कार्यक्रम 15 सितंबर से प्रसारित होने वाला है.