बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. अब वे जल्द ही टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारे बन जाएंगे और उनकी सैलरी होगी 130 करोड़ रुपये.
खबरों के मुताबिक सलमान खान को टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सातवें सीजन के हर एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने इस शो के लिए 130 करोड़ रुपये की डील साइन की है.
पिछले साल सलमान ने 'बिग बॉस 6' के हर एपिसोड के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन इस बार वो 5 करोड़ रुपये लेंगे. सलमान इस सीजन में डबल रोल में नजर आएंगे.
बहरहाल, सलमान खान जल्द से जल्द शूटिंग करना चाहते हैं. खबर है कि वे एक दिन में दो एपिसोड की शूटिंग करेंगे क्योंकि 19 अगस्त से उनके खिलाफ हिट एंड रन केस में ट्रायल शुरू होने वाला है.