scorecardresearch
 

कैसे कोरोना से जंग लड़ रहीं रुबीना दिलैक, बताते हुए रोने लगीं, वीडियो वायरल

वीडियो में रुबीना बताती नजर आ रही हैं कि कैसे रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आईं. जब उन्हें यह बताया गया तो उनका कैसा रिएक्शन था. रुबीना का पहला रिएक्शन था, "क्या, पॉजिटिव? पॉजिटिव? वाह. एक महीने के बाद मैं भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी." इसके बाद रुबीना उस जगह के लिए रवाना हो जाती हैं जहां वह खुद को 17 दिनों के लिए क्वारनटीन करने वाली होती हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

टीवी की चर्चित बहू रुबीना दिलैक इसी महीने में कोरोना पॉजिटिव आई थीं. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. अब शनिवार को 'बिग बॉस 14' विनर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोविड-19 रिकवरी जर्नी बताते हुए रोती नजर आ रही हैं. रुबीना दिलैक ने यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो में रुबीना बताती नजर आ रही हैं कि कैसे रैपिड एंटीजन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आईं. जब उन्हें यह बताया गया तो उनका कैसा रिएक्शन था. रुबीना का पहला रिएक्शन था, "क्या, पॉजिटिव? पॉजिटिव? वाह. एक महीने के बाद मैं भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी." इसके बाद रुबीना उस जगह के लिए रवाना हो जाती हैं जहां वह खुद को 17 दिनों के लिए क्वारनटीन करने वाली होती हैं. 

परिवार संग शिमाल में हैं रुबीना
बता दें कि रुबीना दिलैक अपने परिवार संग शिमला में रह रही हैं. फैन्स को एक्ट्रेस ने इस वीडियो में लक्षण के बारे में भी जानकारी दी. वह यह भी बताती नजर आईं कि जैसे ही उन्हें बुखार आया, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' फेम रुबीना ने अपने फैन्स से गुजारिश की कि वह घर पर रहें और सुरक्षित रहें. बाहर जाते समय हर तरह की सावधानी बरतें. अगर किसी में जुखाम या बुखार के लक्षण आते हैं तो सभी से उन्होंने खुद की जांच कराने के लिए भी कहा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना ने उस खाने की थाली की भी क्लिप्स शेयर की हैं जो उनकी मां और बहन ने उन्हें दी है. साथ ही खुद को खुशनसीब माना है. 

Advertisement

क्वारनटीन में रुबीना दिलैक, पति अभिनव शुक्ला, बोले-'उसके बिना अधूरी है जिंदगी'

अपनी बात कहते हुए रोने लगीं रुबीना
रुबीना वीडियो में कहती हैं कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. मैं आपसे सभी से यह बात काफी लंबे समय से शेयर करना भी चाह रही थी. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला, इतना प्यार और केयर करने वाला पति मिला और पेरेंट्स का प्यार और सपोर्ट मिला. मेरी बहनें शानदार हैं और आखिर में मैं अपने फैन्स को भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी इतनी चिंता की. मैं मैसेजेज और दुआएं पढ़ रही थी जो आप सभी ने मेरे लिए लिखीं. इतना कहते हुए रुबीना रोने लगती हैं जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement