scorecardresearch
 

दिखा बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक का फिटनेस फ्रीक अवतार, वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में वे तरह-तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो काफी इंस्पिरेशनल है. आप वीडिये चलते वक्त रुबीना पर से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. बैक टू बैक वे स्टेप्स करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना दिलैक का एनर्जेटिक वीडियो
  • फैंस कर रहे एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जबसे बिग बॉस 14 का खिताब जीता है उनके करियर ने ऊंची उड़ान भरी है. अब वे फिल्मों में भी नजर आने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट को साबित किया है. रुबीना दिलैक भले ही छोटे पर्दे पर बहुरानी का रोल प्ले करने के लिए जानी जाती रही हों लेकिन रियल लाइफ में वे फिटनेस फ्रीक हैं और काफी कूल रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्सरसाइज करते हुए अपने वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में रुबीना ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

एक्सरसाइज करती रुबीना

रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एरिएलिस्ट एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वे रस्सी पर झूले की तरह झूल-झूल कर बॉडी पॉश्चरल एक्सरसाइज कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वे करतब कर रही हैं. वे बड़ी सरलता से अपनी फ्लेक्सिबिलिटी का परिचय दे रही हैं. वीडियो में वे तरह-तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का वीडियो काफी इंस्पिरेशनल है. आप वीडिये चलते वक्त रुबीना पर से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे. बैक टू बैक वे स्टेप्स करती नजर आ रही हैं.

Rubina Dilaik को खुद से बड़ी स्टार मानते हैं Abhinav Shukla, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अफसोस की पीड़ा हमेशा अनुशासन की पीड़ा से बड़ी होती है. #rubinadilaik #aerialist #reels #trending. उनके वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे रहैं. एक शख्स ने उन्हें योगा क्वीन कहा. एक शख्स ने कहा कि ये आसान नहीं है और उन्हें पूरी सावधानी के साथ इसे करना चाहिए. लोग उनका ये वीडियो देख अचंभित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

गुलाबी लहंगे में Akshra Singh की खूबसूरती का कमाल, फैंस बोले झक्कास

बॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू 

रुबीना दिलैक अब बॉलीवुड मूवी में नजर आएंगी. वे अर्ध फिल्म में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ हितेन तेजवानी होंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनके हसबेंड और एक्टर अभिनव शुक्ला ने ये कबूला कि रुबीना उनसे बड़ी स्टार हैं. रुबीना की अभिनव खूब तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि किसी लड़की का किसी लड़के से ज्यादा सक्सेसफुल होना एक बहुत ही आम बात है. एक्टर ने कहा कि कपल एक दूसरे के काम का पूरा सम्मान करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement