कलर्स टीवी के सुपरहिट शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' को 30 मई 2021 को 5 साल पूरे हो गए हैं. शो की कास्ट और क्रू काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही है. यह शो सबका पसंदीदा शो में से एक है. इस शो में रुबीना दिलैक की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है, शो में उनकी ऑन-स्क्रीन सास काम्या पंजाबी को भी उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहा जाता है. अब दोनों ने इस खास मौके को सेलिब्रेट करते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
रुबीना ने शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें सीरियल के सेट पर सभी कलाकारों ने 5 साल पुरे होने की जश्न भी मनाया है. सभी ने केक काटकर इस खुशी को एक साथ बाटा. रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ फैंस के नाम एक खास संदेश भी दिया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मेहनत के 5 साल..पैशन और रिस्क लेने की क्षमता को आपका प्यार मिला....ये मेरे दिल के हमेशा ही करीब रहेगा. पूरी टीम को बधाई....."
वहीं शो में सास का किरदार निभाने वालीं काम्या पंजाबी ने अपने ऑनस्क्रीन पति सुदेश बेरी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. काम्या ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "समय भाग जाता है....चीजें बदल जाती है...समय बदल जाता है लेकिन एक ही चीज नहीं बदली और वो है प्रीतो और हरक की जोड़ी...हमें 5 साल मुबारक हो और आप सभी इस सफर का हिस्सा रहे हैं."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
शो में नजर आए नए चेहरे
कुछ समय पहले इस शो में नए चेहरे देखने को मिले. मालूम हो, रुबीना दिलैक ने कुछ हफ्ते पहले ही इस शो में बतौर सौम्या दोबारा एंट्री ली है. मेकर्स ने विवियन डीसेना को इस शो में दोबारा लाने की पूरी कोशिश, हालांकि उनका शो में वापिस आना संभव नहीं हो पाया. उनकी जगह अब सीजेन खान हरमन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
इस शो से रुबीना फैंस का काफी प्यार हासिल हुआ है और उनके किरदार को भी काफी सराहा गया. इस शो में उन्होंने ट्रांसजेंडर का रोल अदा किया है, जोकि काबिलेतारीफ है. आपको बता दें रुबीना इस शो के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुकी हैं जहां उन्होंने पहले दिन और आखिर तक अपने पति अभिनव शुक्ला संग बेहतरीन खेल खेला और शो का खिताब अपने नाम किया.