scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक को मिला सांप को Kiss करने का टास्क, फिर हुआ कुछ ऐसा चिल्लाकर भागीं

रुबीना दिलैक का सांप को किस करने का टास्क वाकई में खतरनाक था. इस दौरान रोहित शेट्टी और बाकी खिलाड़ियों ने खूब मजे लिए. खतरों के खिलाड़ी 12 का ये सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो का धमाकेदार आगाज हुआ है. 

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी देखने में आपको भी काफी मजे आ रहे होंगे. रियलिटी शो में खतरा तो है ही साथ में ढेर सारी मस्ती भी देखने को मिलती है. ये बात और है कि फन सेगमेंट खिलाड़ियों के लिए बड़ा टास्क बन जाता है.

Advertisement

रुबीना को मिला खतरनाक टास्क
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आपकी चहेती बॉसलेडी रुबीना दिलैक को सांप को किस करने का खतरनाक टास्क दिया गया है. वीडियो में निशांत भट्ट होस्ट रोहित शेट्टी से कहते हैं- मुझे भी सपना आया सर, मुझे भी अभिनव दिखा. जुबान सांप जैसी थी. फिर रोहित शेट्टी सांप को बुलाते हैं. रुबीना दिलैक को सांप को अभिनव समझ उसे किस करने को कहते है. बॉसलेडी रुबीना दिलैक की ये टास्क सुनकर हालत खराब हो जाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या रुबीना पूरा करेंगी टास्क?
रुबीना कहती हैं मत करो यार, लेकिन रोहित शेट्टी के आगे उनकी कहां चलने वाली है. रुबीना डरे सहमे सांप को किस करने के लिए आती हैं. लेकिन फिर वे दबे पांव वहां से भाग निकलती हैं. रुबीना दिलैक का सांप को किस करने का टास्क वाकई में खतरनाक था. इस दौरान रोहित शेट्टी और बाकी खिलाड़ियों ने खूब मजे लिए. खतरों के खिलाड़ी 12 का ये सीजन भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो का धमाकेदार आगाज हुआ है. 

Advertisement

हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी का शो नंबर 1 रियलिटी शो बना है. रोहित शेट्टी ने फैंस से मिले इस प्यार का आभार भी जताया है. खतरों के खिलाड़ी का केपटाउन में शूट पूरा हो चुका है. सभी खिलाड़ी देश वापस लौट गए हैं. खबरों के मुताबिक, टॉप 3 फाइनलिस्ट में रुबीना दिलैक अपनी जगह नहीं बना पाई हैं. मोहित मलिक, फैसल शेख और जन्नत जुबैर टॉप 3 में शामिल हैं. आने वाले दिनों में ही मालूम पड़ेगा कि टॉप 3 फाइनलिस्ट को लेकर ये अटकलें कितनी सही हैं.


 

Advertisement
Advertisement