scorecardresearch
 

रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला को एयरपोर्ट से किया वीडियो कॉल, बोलीं- मैं यहां, तू वहां

जैसे की दोनों एक दूसरे से काफी समय से दूर हैं, तो कपल के लिए वीडियो कॉल ही बात करने का और एक दूसरे को देखने का माध्यम बन गया है. रुबीना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल करते दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं यहां, तू वहां"

Advertisement
X
अभिनव-रुबीना
अभिनव-रुबीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट पर रुबीना ने की अभिनव से वीडियो कॉल
  • बिग बॉस से पहले कपल लेने वाला था तलाक

बिग बॉस विजेता रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला, जो रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट थे, फिलहाल व्यस्त जीवन जी रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आती है. दोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. उनके फैंस दोनों को एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. दोनों काफी समय से अलग हैं क्योंकि अभिनव रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए केप टाउन में हैं.

Advertisement

रुबीना ने शेयर की वीडियो चैट की तस्वीर  
जैसा क‍ि दोनों एक दूसरे से काफी समय से दूर हैं, तो कपल के लिए वीडियो कॉल ही बात करने का और एक दूसरे को देखने का माध्यम बन गया है. रुबीना ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल करते दिख रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मैं यहां, तू वहां" अच्छी बात यह है कि अभिनव की KKK 11 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दोनों जल्द ही फिर से साथ नजर आएंगे.
 
इससे पहले रुबीना ने एक प्यार भरे संदेश के साथ अभिनव का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "तुम मेरी ताकत हो, तुम मेरी कमजोरी हो! तुम मेरी रोशनी हो, तुम मेरे अंधेरे हो ... तुम तूफान हो, तुम शांति हो ... मैं हर दिन आपके साथ बढ़ रही हूं, और हमारे पागलपन का आनंद ले रही हूं .. लव यू मेरे...मंचकिन @ashukla09."

Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
 
बिग बॉस से पहले दोनों लेने वाले थे तलाक  
बिग बॉस के दौरान रुबीना ने खुलासा किया था कि कैसे अभिनव और वह तलाक के कगार पर आ गए थे. उन्होंने यह भी साझा किया था कि बिग बॉस 14 में उन्होंने सिर्फ इसलिए हिस्सा लिया था कि वे दोनों यह जान सके की वे एक दूसरे के साथ आगे बढ़ पाएंगे या नहीं. हालांकि वे दोनों आज साथ में हैं और काफी खुश हैं. 

जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
 
बिग बॉस के घर से बाहर आने कि बाद अभिनव ने ईटाइम्स को बताया, "अब हमारे बीच सब कुछ ठीक है. कोई तलाक नहीं हो रहा है. शो ने हमें मजबूत बनाया और हमारे रिश्ते को मजबूत किया. घर में रहने के दौरान, हमने महसूस किया कि हम छोटी-छोटी बातों पर हंगामा कर रहे थे."

 

Advertisement
Advertisement