बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को कोरोना हो गया है. आजतक से खास बातचीत में रुबीना ने अपनी हेल्थ के बारे में बताते हुए कहा, “मैं होम क्वारनटीन में हूं और अपने होम टाउन शिमला आ गई हूं. यहां मेरी फैमिली है जो मेरा, मेरी हेल्थ का पूरा ख्याल रख रही है. मैंने खुद को एक कमरे में आइसोलेट किया है. एक अलग फ्लोर है जहां मैं हूं, जहां कोई आस पास नहीं है मेरे.”
पति अभिनव को नहीं थी कोविड पॉजिटिव होने की खबर
रुबीना ने बताया कि उनके पति अभिनव शुक्ला मुंबई में है. अनिभव के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा, “अभिनव मेरे साथ कल तक थे, लेकिन हम अलग-अलग रूम में ही रह थे. क्योंकि मुझे कुछ 3-4 दिनों से लक्षण दिख रहे थे. हम लगभग श्योर थे कि मुझे कोरोना ही हुआ होगा. जब मैंने कोरोना टेस्ट करवाया तो टेस्ट के रिजल्ट्स पॉजिटिव आए. अभिनव को मुंबई वापस जाना था इसलिए वो निकल गए, लेकिन मुंबई जाने तक उन्हें मेरी रिपोर्ट्स के बारे में नहीं पता था. हालांकि जैसे ही वो मुंबई में लैंड हुए मैंने तुरंत उन्हें फोन करके जानकारी दी कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. अभी वो मुंबई में ही है मुझसे दूर.”
रुबीना का फैंस को संदेश
रुबीना ने आगे कहा, “मैं बस यही कहना चाहती हूं कि मैं बहुत जल्द ठीक होकर वापस अपने फैन्स को एंटरटेन करने आउंगी. मैं अपनी स्पिरिट्स को हाई रख रही हूं. मैं सबसे यही कहूंगी कि हमें अपना ध्यान रखना है और अपनी फैमिली का भी पूरा ख्याल रखना है. इसलिए घर पर ही रहें, इस वक्त हमारी हेल्थ सबसे ज्यादा जरूरी है, इसलिए सारे Precautions लीजिए और खुद का ख्याल रखिए.
रिचर्ड मैडेन से लिली सिंह तक, हॉलीवुड स्टार्स ने भारत के कोविड क्राइसिस में लगाई मदद की गुहार
इंस्टाग्राम पर किया था पॉजिटिव होने का ऐलान
बता दें कि रुबीना दिलैक ने शनिवार को फैन्स को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ''मैं हमेशा से ही एक सिल्वर लाइनिंग को देखती हूं. पूरे एक महीने बाद मैं भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर पाऊंगी. मैं कोरोना पॉजिटिव आई हूं. मैंने खुद को 17 दिनों के लिए घर पर क्वारनटीन कर लिया है. पिछले पांच से सात दिनों में जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह कृपया अपना टेस्ट करा ले.''
रुबीना के बिग बॉस 14 के साथियों अली गोनी, राहुल महाजन, निक्की तंबोली संग अन्य ने उनकी सलामती और जल्द ठीक होने की दुआ की थी. साथ ही फैंस ने भी चिंता जताई थी. बता दें कि रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 को जीता था. उन्हें हाल ही में पारस छाबड़ा के साथ 'गलत' गाने के म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. यह गाना काफी पसंद किया गया था.