scorecardresearch
 

बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच रुबीना दिलैक ने किया डांस, वीडियो वायरल

रुबीना दिलैक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ऊंची जगहों पर डांस करना इतना भी आसान नहीं होता है." वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना ने लाल रंग की मोटी जैकेट पहनी हुई है और डेनिम्स पहने हुए हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना का डांस वीडियो वायरल
  • बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच किया डांस

टीवी की दुनिया में रुबीना दिलैक लंबे वक्त से जाना-माना नाम रही हैं. 'बिग बॉस 14' की विनर बनने के बाद तो उनकी पॉपुलैरिटी में बड़ी तेजी से इजाफा देखने को मिला है. अब रुबीना दिलैक बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाली हैं. वह जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करती दिखाई देंगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रुबीना दिलैक इस समय पति और बहन संग पहाड़ों पर घूम रही हैं. वह फैन्स संग इसके बारे में अपडेट्स शेयर करती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच 'टेक इज ईजी उर्वशी' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

शेयर किया वीडियो
रुबीना दिलैक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ऊंची जगहों पर डांस करना इतना भी आसान नहीं होता है." वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना ने लाल रंग की मोटी जैकेट पहनी हुई है और डेनिम्स पहने हुए हैं. वहीं, बूट्स पहने हैं और कैप लगाई हुई है. रुबीना टीवी की सबसे फेवरेट 'बहू' हैं. यह रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं. 

कुछ दिन पहले रुबीना ने मालदीव से बिकिनी में अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की थीं. वह पति अभिनव शुक्ला संग मालदीव में वेकेशन पर गई थीं, जहां से एक्ट्रेस ने अपने कई अलग-अलग बिकिनी लुक्स शेयर कर फैन्स को इंप्रेस किया था. रुबीना, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

व्हाइट ब्रालेट-प्रिंटेड पैंट में Rubina Dilaik का स्टाइलिश लुक, फोटोज वायरल

रुबीना और अभिनव जून, 2018 में शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने हाल ही में शादी के तीन साल पूरे किए हैं. यह जोड़ी पिछले साल किसी न किसी पैच से गुजरी थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि सब ठीक है और वे दोनों एक दूसरे से बेहद खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement