बिग बॉस हाउस में करवा चौथ का सेलिब्रेशन दिखा. बीते एपिसोड में टीवी की बहू रुबीना दिलैक ने पति अभिनव शुक्ला के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. रात को फिर चांद निकलने के बाद रुबीना ने अपना व्रत खोला. ये काफी खूबसूरत पल थे, जो बिग बॉस हाउस में देखने को मिले. इस खास मौके पर अभिनव ने रुबीना को सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया.
रुबीना को मिला करवा चौथ का तोहफा
जी हां, अभिनव ने रुबीना को उनका अब तक का सबसे बेस्ट करवा चौथ गिफ्ट दिया, वो भी बिग बॉस हाउस में. दरअसल, अभिनव ने रुबीना का प्रतिनिधि बनकर उनके लिए टास्क खेला. जिसमें वे जीत भी गए. टास्क जीतने की वजह से रुबीना को ग्रीन जोन में वापस आने का मौका मिला और वे नॉमिनेशन से भी सुरक्षित हो गईं. रुबीना ग्रीन जोन में लौटने से काफी खुश हैं.
जैस्मिन भसीन के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस ने रेड जोन वालों को खुद को एविक्शन से बचाने का एक मौका दिया. इस टास्क से राहुल वैद्य बाहर थे क्योंकि कोई तीन सदस्य ही इसमें हिस्सा ले सकते थे. रेड जोन वाले तीनों सदस्यों के लिए ग्रीन जोन वालों को टास्क खेलना था. शार्दुल पंडित के लिए पवित्रा पुनिया, नैना सिंह के लिए निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के लिए अभिनव ने टास्क खेला. अंत में ये मुकाबला अभिनव जीते और रुबीना सेफ हो गईं.