scorecardresearch
 

मां बनने वाली हैं Rubina dilaik? क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस, बोलीं- ...हमें चेक करना होगा

प्रेग्नेंसी रयूमर से रुबीना का पुराना नाता है. जब तब उनके बारे में ऐसी अफवाह उड़ती रहती है कि वो मां बनने वाली हैं. रुबीना और अभिनव की शादी को चार साल हो चुके हैं. ऐसे में हर कोई इस इंतजार में है कि कब ये कपल गुडन्यूज सुनाएगा.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जितनी अपने काम के लिए पॉपुलर हैं, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हैं. एक्ट्रेस की आए दिन चर्चा होती ही रहती है. यूं तो सेलेब्स के बारे में कोई ना कोई अफवाह उड़ती ही रहती है, लेकिन रुबीना के बारे में एक ऐसी अफवाह है जो लगातार आती रही है. फैंस जानना चाहते हैं कि रुबीना मां कब बनेंगी. ऐसे में जब एक्ट्रेस एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं तो फैंस को लगा एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. 

Advertisement

मां बनने वाली है रुबीना!
प्रेग्नेंसी रयूमर से रुबीना का पुराना नाता है. जब तब उनके बारे में ऐसी अफवाह उड़ती रहती है कि वो मां बनने वाली हैं. रुबीना और अभिनव की शादी को चार साल हो चुके हैं. ऐसे में हर कोई इस इंतजार में है कि कब ये कपल गुडन्यूज सुनाएगा. रुबीना कभी भी किसी क्लिनिक के बाहर स्पॉट हो जाएं तो लोग यही कयास लगाते हैं कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. 

हाल फिलहाल में भी ऐसा ही हुआ. रुबीना अपने पति अभिनव के साथ एक बिल्डिंग के बाहर स्पॉट हुईं, यहां एक डॉक्टर का क्लीनिक भी मौजूद है. ये देखकर फैंस को लगा कि रुबीना प्रेग्नेंट हैं और अपना चेकअप कराने आई हैं. ये अफवाह इस कदर फैली कि क्लैरिफाई करने के लिए खुद एक्ट्रेस को सामने आना पड़ा. इसके लिए रुबीना ने ट्विटर का सहारा लिया. 

Advertisement

रुबीना ने ट्वीट कर लिखा- प्रेग्नेंसी को लेकर एक गलत धारणा, अभिनव अगली बार किसी बिल्डिंग में जाने से पहले हमें चेक करना होगा कि वहां कोई क्लीनिक तो नहीं है. भले ही हम वहां किसी काम से काम की मीटिंग से क्यों ना जा रहे हों. रुबीना के इस ट्वीट पर अभिनव ने बंदर की इमोजी से रिप्लाई किया है. 

 

फैमिली प्लानिंग का टाइम नहीं

रुबीना के इस जवाब पर फैंस उन्हें सलामी दे रहे हैं. फैंस को रुबीना का ये जवाब इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई कमेंट कर उन्हें बॉस लेडी बता रहा है. एक यूजर ने लिखा- सुपर रुबीना, क्या तो जवाब था. वहीं एक और यूजर ने लिखा- मुझे लगता है अब सबको उनका जवाब मिल गया होगा. बेहतर है कि किसी की पर्सनल लाइफ में अपनी नाक ना डालें, चाहे वो मीडिया हो या फैंस. 

हाल ही में रुबीना ने फैमिली प्लानिंग और अफवाहों को लेकर बॉम्बे टाइम्स से भी बातचीत की थी. रुबीना ने कहा था- ये कैसे पॉसिबल है कि मैं प्रेग्नेंट होते हुए भी इतनी एक्टीविटीज कर लूं. इस रफ्तार से रनिंग करूं और डांस करूं. झलक जैसे शो के लिए रिहर्सल करूं. पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं, तो ऐसे पॉसिबल नहीं है कि मैं फैमिली प्लानिंग के बारे में सोचूं भी. फिलहाल मैं सिर्फ अच्छा काम करना चाहती हूं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement