बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने फैशन, स्टाइल और दिलकश अंदाज से फैंस का खूब प्यार बटोरा. रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. रुबीना के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. एक्ट्रेस जल्द ही टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में वापसी कर रही हैं. शो में रुबीना एक ट्रांसजेंडर सौम्या सिंह का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस शो का प्रोमो वीडियो भी आ गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
टीवी सोप 'शक्ति' का प्रोमो हुआ रिलीज
टीवी सोप 'शक्ति' में एक बार फिर रुबीना को देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. इस शो के नए प्रोमो को सोशल मीडिया फैन पेज पर खूब शेयर किया जा रहा है. उनके फैंस प्रोमो पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है रुबीना ने लाल और सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वे डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सुना जा सकता है रुबीना कहती हैं, "मैं आ रही हूं, मिलेंगे ना आप मुझसे.'
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
पिछले कुछ दिनों रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की थी. पहली फोटो में रुबीना के हाथों में कंगन दिखाई दे रहे थे. वहीं दूसरी पिक्चर में वे फुल ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं. तस्वीरों में देखा जा सकता है इन झुमकों में मां लक्ष्मी की मूर्ति दिखाई दे रही है. उनकी ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि हर कोई देखकर कमेंट कर रहा. रुबीना ने अपनी इन तस्वीरों पर फैंस का खूब प्यार बटोरा था. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रुबीना जल्द ही शो शक्ति में नजर आएंगी. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी. मालूम हो शक्ति के पहले सीजन में रुबीना के किरदार का नाम सौम्या था.
रुबीना दिलैक वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट कि बात करें तो रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 कि ट्रॉफी घर ले जाते हुए देखा गया. उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में हिस्सा लिया था. आपको बता दें रुबीना, पारस छाबड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. इसके अलावा रुबीना का सॉन्ग 'मरजानिया' रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए हैं. आपको बता दें इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.