टीवी क्वीन रुबीना दिलैक आए दिन तरह तरह के फोटोशूट कराकर अपने फैंस को जोड़े रखती हैं. डेली रुटीन हो, कहीं घूमने जा रही हो, ट्रेंडिंग रील्स वह अपनी हर अपडेट फैंस को देती हैं. उनके हर लुक को फैंस पसंद भी करते हैं. हाल ही में रुबीना ने एक और फोटोशूट करवाकर फैंस को इंम्प्रेस किया है. जिसमे वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही है. तस्वीरों में फैंस की नजर रुबीना के मेकअप पर जा रही है जो काफी हटके है क्योंकि रुबीना ने ब्लैक ड्रेस में मैचिंग के साथ ब्लैक टैटू मेकअप करवाया हुआ है.
तस्वीर देख फैंस ने बताया नागिन लुक
तस्वीरे शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा गलतियां ना करने के लिए और रिस्क न लेने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है. रुबीना की इन तस्वीरों को फैंस द्वारा ढे़र सारा प्यार मिल रहा है. एक फैन ने कमेंट किया बॉस लेडी, तो वहीं दूसरे ने रुबीना के इस लुक को नागिन लुक बताया है. और फैंस चाहते भी है कि रुबीना नागिन बने आइये जानते हैं कैसे.
Pandit Birju Maharaj की फेवरेट थीं Madhuri Dixi, एक्ट्रेस ने अपने गुरु को दी श्रद्धांजलि
फैंस ने रुबीना क लेकर की डिमांड
दरअसल टेलीविजन क्वीन एकता कपूर को नागिन 6 टीवी सीरयल के लिये लीड एक्ट्रेस की तलाश है. नागिन 6 की एक्ट्रेसेस को लेकर पहले कई नाम सामने आये. पर हाल ही में एक्ता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने फैंस से सुझाव मांगा है. फैंस ने लगातार रुबीना के नाम का ट्रेंड चला डाला यहां तक नागिन लुक में रुबीना के पोस्टर तक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
छोटी बहू टीली सीरियल से मिला था फेम
रुबीना दिलैक टीवी का जाना माना चेहरा रही हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस, स्टाइलिंग, डांस और फिटनेस के लिये भी जानी जाती हैं. छोटी बहू से शुरुआत करने के बाद से बिग बॉस तक रुबीना ने काफी ग्रो किया है. और उनके फैंस की भी लम्बी लाइन है. हो भी सकता है कि फैंस की डिमांड पर रुबीना नागिन को नागिन की भूमिका के लिए चुना जाए.