टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कोविड-19 के बाद से कुछ वजन बढ़ा लिया है, जिसपर फैन्स और यूजर्स उन्हें कुछ समय पहले ट्रोल करने लगे थे. इंटरनेट पर रुबीना दिलैक ने इन ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाते हुए एक नोट शेयर किया था. उन्होंने अपने फैन्स को 'सूडो फैन्स' कहकर बुलाया था और उनपर नाराजगी जताई थी. अब एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक ने बॉडी शेमिंग पर खुलकर अपनी राय रखी है.
रुबीना ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में रुबीना दिलैक ने कहा कि कोविड-19 से रिकवर होने के बाद मैंने वजन बढ़ा लिया था. स्टेरॉइड लेने के कारण ऐसा हुआ था. उसके बाद से जब-जब मैं सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करती आई हूं, तब-तब लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया है. सूडो फैन्स मुझे मैसेज और ईमेल करने लगे. मैंने उनके कॉमेंट्स को लेकर भी ओके थी, क्योंकि मैं कुछ भी पर्सनल नहीं ले रही थी. रुबीना दिलैक ने आगे कहा कि मुझे बुरा तब लगने लगा जब लोगों ने मेरे परिवार वालों को मैसेज करने शुरू कर दिए. इसमें मेरी मां, पिता, बहन और पति अभिनव शुक्ला के नंबर शामिल रहे. लोग उन्हें टैग करने लगे और कहने लगे कि उन्हें एक अच्छे पीआर को हायर करने की जरूरत है. उन्होंने मेरे बढ़ते वजन पर काफी कुछ लिखा. मेरे वीडियो सॉन्ग्स अच्छा नहीं कर रहे हैं और फोटोज खराब आ रहे हैं, इसके बारे में भी काफी कुछ कहा.
रुबीना दिलैक कहती हैं कि मुझे नहीं पता कि आखिर लोग ऐसा क्यों समझते हैं कि इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए एक्ट्रेस को एक फिगर मेनटेन करनी पड़ती है. वरना वे हमें बहनजी या आंटी कहकर बुलाएंगे. यह सबकुछ पिछले दो महीने से हो रहा है, इसलिए मैंने पोस्ट लिखी. कई लोगों ने मेरे कजिन्स को मैसेज किया और उन्हें टैग किया कहा कि मैं बेरोजगार हूं, क्योंकि मैं बैठी हूं और खा रही हूं और वजन बढ़ा रही हूं. मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि एक लाइन बना लो और मुझे मेरी जिंदगी जीने दो, जिस तरह मैं जीना चाहती हूं.
Rubina Dilaik के बढ़ते वजन का ट्रोल्स ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास
रुबीना कहती हैं कि कुछ लोगों के अंदर इनसिक्योरिटी पैदा हो जाती है, जब वह वजन बढ़ा लेते हैं तो. वह अपनी ही स्किन में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते हैं. लोगों ने दूसरे लोगों को एक बॉक्स के अंदर रखना शुरू कर दिया है. ब्यूटी को खराब करने लगे हैं. कई लोग खुद को अच्छा दिखाने के लिए पता नहीं क्या-क्या चीजें करने लगे हैं. ट्रांसफॉर्मेशन एक हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए भी किया जा सकता है. मैं कभी भी एक मुख्य साइज में होने के पीछे भागने वालों में से नहीं रही हूं. आपकी बॉडी के साथ जो होता है, उसे नैचुरली होने दो.