बिग बॉस 14 विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने छोटी बहू, शक्ति अस्तित्व एक एहसास की, सीरियल्स से अपनी अलग पहचान पाई है. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस और मोस्ट फिट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. लेकिन रुबीना ने एक बार अवॉर्ड शो में शिरकत करने के बाद दोबारा इस समारोह में ना लौटने की कसम खाई. ऐसा उन्होंने क्यों किया, इसपर एक्ट्रेस ने बात की है.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रुबीना ने कहा- 'एक अवॉर्ड नाइट मैं सुपर एक्साइटेड थी. मैंने ब्लैक ड्रेस पहना था, इसे खरीदने के लिए खास तौर पर लोखंडवाला गई थी. बालों को कर्ल किया और बाकी सब कुछ तैयारियां और उस वक्त मेरा शो टॉप पर था. 5.7 रेटिंग थी उसकी. मुझे यकीन था कि मुझे बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलेगा, मैंने बहुत मेहनत की थी. आपको अपने क्राफ्ट पर पूरा भरोसा होता है और उस प्रतिभा पर जो आपमें है. मैं जानती थी कि मैं जीतूंगी.'
Bigg Boss में पहली बार रोमांटिक हुए Rakhi Sawant के पति, नेशनल TV पर किया Liplock
जब अवॉर्ड से चूकीं रुबीना, बाथरुम में जाकर खूब रोईं
'मैं बैठी थी और फिर नाम अनाउंस किया गया और मैं खुद को कंट्रोल नहीं कर पाई. फ्रंट रो से सीधे बाथरूम चली गई और खूब रोई. दिल से रोई. मुझे पता था कि ये मेरा है. दो दिन बाद, मुझे पता चला कि वो अवॉर्ड किसी हीरो को दिया गया था, क्योंकि कुछ दिन बाद जो लड़की शो में मेरी बहन का किरदार निभा रही थी और वो हीरो, विक्रम फडनीस के एक फैशन शो में पार्ट लेने के लिए साउथ अफ्रीका जा रहे थे.'
Alaya F को लगता है पानी से डर, मालदीव ट्रिप से शेयर किया VIDEO
अवॉर्ड ना दिए जाने के पीछे ये था कारण
'तो मुझे समझ आया कि आपकी कला को एक जगह करने के पीछे का मकसद एकीकरण था...अवॉर्ड्स को इसलिए डिवाइड किया गया ताकि दूसरे शोज को भी पहचान मिले. वो मेरा पहला और आखिरी शो था. इसके बाद मैंने खुद से वादा किया, मैं कभी अवॉर्ड शो में नहीं जाऊंगी.'
अब सिर्फ इस वजह से अवॉर्ड शोज करती हैं अटेंड
हालांकि रुबीना ने इस घटना के बाद कुछ अवॉर्ड शोज अटेंड किए हैं, जिसपर एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा बस इसलिए क्योंकि इन शोज में या तो उनके दोस्त शामिल रहते थे या फिर उन्हें परफॉर्म करना होता था. अगर उनका नाम नॉमिनेशन में आता है तो वे इसका हिस्सा नहीं बनेंगी.