रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. फिलहाल वे अपने घर हिमाचल प्रदेश में क्वारनटीन हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रुबीना ने अब कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वे इस समय अपनी बहन ज्योतिका के साथ क्वारनटीन हैं. रुबीना सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हर जानकारी फैंस को शेयर कर रही हैं और अपनी सेहत के बारे में अपडेट देती रहती हैं.
रुबीना ने शेयर की तस्वीरें
रुबीना ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें रुबीना और उनकी बहन ज्योतिका काफी खुश दिखाई दे रही हैं. दोनों को कैमरे की ओर पोज देते हुए देखा जा सकता है. रुबीना की ये पिक्चर काफी खूबसूरत है, जहां दोनों बहनें बिस्तर पर नजर आ रही हैं और सामने आसमान का सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है.
उनके आउटफिट कि बात करें तो दोनों ने कैजुअल पजामा और टी-शर्ट पहनी हुई है. अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, "एक साथ क्वारंटीन में जाने वाली बहनें, एक साथ ठीक होती हैं, वहीं इसी के साथ उन्होंने ज्योतिका दिलैक को टैग किया है.' आपको बता दें बिग बॉस 14 के दौरान ज्योतिका उनको सपोर्ट करने भी पहुंची थीं. बता दें कि 'बिग बॉस 14' के बाद, रुबीना कुछ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया
फैंस कर रहे रिएक्ट
रुबीना के फैंस के साथ-साथ इन फोटोज पर सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू कमेंट करते हुए लिखते हैं, "आप दोनों को देखकर बहुत खुश हूं.' साथ में जान ने रुबीना और ज्योतिका को टैग भी किया है. आपको बता दें उनके फैंस दोनों की जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए रुबीना को बेस्ट बताया तो दूसरे ने लिखा, "गेट वेल सून. रुबीना की इस पोस्ट पर अभी तक 5 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
इससे पहले रुबीना ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वे घर पर क्वारनटीन हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा सिल्वर लाइनिंग की तलाश रहती है!! मैं अब एक महीने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने के योग्य हो जाऊंगी. पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट! अगले 17 दिन घर पर क्वारनटीन में बिताऊंगी. जो कोई भी पिछले 5-7 दिनों में मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपना टेस्ट करवाएं!"