scorecardresearch
 

रुबीना दिलैक ने वीकेंड के वार पर किया खुलासा, बोलीं- मैं सुसाइड करना चाहती थी

रुबीना, सलमान खान से कहती हैं "8 साल पहले तक मैं कुछ ऐसी थी कि मेरे माता-पिता के साथ भी मेरे संबंध कुछ अच्छे नहीं थे. मुझे काफी गुस्सा आता था. सुसाइड करने के ख्याल आते थे. रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण है."

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस के घर में काफी अच्छा खेल रही हैं. उनके फैंस भी उनके गेम को काफी पसंद कर रहे हैं. शो की शुरुआत से ही रुबीना बिना डर के खेलती नजर आई हैं. शो में प‍िछले कुछ समय से राखी सावंत और रुबीना दिलैक एक दूसरे के साथ लड़ती नजर आ रही हैं. दोनों के बीच बात इतनी खराब हो गई कि गुस्से में रुबीना ने राखी पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल दी, जिसे लेकर होस्ट सलमान खान ने राखी और रुबीना की जमकर क्लास लगाई. 

Advertisement

इस हफ्ते रुबीना से मिलने उनकी बहन ज्योतिका घर में पहुंची और सलमान ने रुबीना की बहन के सामने ही रुबीना की फटकार लगाई. इतना सब कुछ होने के बाद रुबीना ने नेशनल टीवी पर बड़ा खुलासा किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के प्रोमो में आपने देखा ही होगा, सलमान-अभिनव से कहते हैं- 'तुम साइंटिस्ट आदमी हो, तुम मुझे बताओ ठरकी आदमी है. औरत नीच है, जलील है, गंदी है, घटिया है. मुझे बताओ, ज्यादा खराब क्या है. जो राखी ने कहा या फिर जो आपकी पत्नी ने कहा.' इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनव, रुबीना की कही बातों को गलत बताते हैं. इसके बाद सलमान रुबीना की बहन ज्योतिका से पूछते हैं कि क्या रुबीना हमेशा से ही ऐसी थीं, या फिर शो में ही उनका यह रूप देखने को मिल रहा है.

Advertisement

उनके इस सवाल पर ज्योतिका कहती हैं, "उनका नजरिया समझते आप, वो उतने बुरे भी नहीं है जिसपर सलमान कहते हैं, "रुबीना गलत जा रही हैं और काफी समय से गलत जा रही हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है सलमान की ये बात सुनकर दोनों बहने, ज्योतिका और रुबीना काफी इमोशनल हो जाती हैं. 

रुबीना सलमान खान से कहती हैं- '8 साल पहले तक मैं कुछ ऐसी थी कि मेरे माता-पिता के साथ भी मेरे संबंध कुछ अच्छे नहीं थे. मुझे काफी गुस्सा आता था. सुसाइड करने के ख्याल आते थे. रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण है.' ज्योतिका, सलमान से कहती नजर आती हैं, "सर वो इमोशनली काफी वीक हो गई हैं. मुझे यह महसूस होता है कि घर पर उन्हें किसी ने प्यार नहीं दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement