scorecardresearch
 

रुबीना दिलैक का गाना Bheeg Jaunga रिलीज, स्टेबिन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

बिग बॉस के बाद से रुबीना दिलैक के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. रुबीना दिलैक के उनके पति अभिनव शुक्ला संग भी गाने रिलीज हुए हैं. रुबीना के सभी म्यूजिक वीडियो फैंस को पसंद आए हैं. रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक के सॉन्ग का पोस्टर
रुबीना दिलैक के सॉन्ग का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना दिलैक का गाना भीग जाऊंगा रिलीज
  • रुबीना की स्टेबिन बेन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का नया सॉन्ग भीग जाऊंगा रिलीज हो चुका है. गाने में रुबीना के साथ सिंगर स्टेबिन बेन नजर आ रहे हैं. स्टेबिन बेन ने इस गाने को गाया है. रुबीना दिलैक का ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Advertisement

कैसा है रुबीना दिलैक का नया गाना

स्टेबिन और रुबीना की केमिस्ट्री शानदार दिख रही है. सॉन्ग को नितिन तलवार ने प्रोड्यूस किया है. लिरिक्स मुक्कु ने लिखे हैं. उन्होंने ही ये गाना कंपोज किया है. रुबीना दिलैक के फैंस इसे बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग ऑफ द ईयर बता रहे हैं. गाने में रुबीना दिलैक हमेशा की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं.

BB OTT: राकेश से बोलीं शमिता शेट्टी- इधर आओ और मुझे अभी Kiss करो, फिर...

देखें गाना...

बिग बॉस के बाद से रुबीना दिलैक के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. रुबीना दिलैक के उनके पति अभिनव शुक्ला संग भी गाने रिलीज हुए हैं. रुबीना के सभी म्यूजिक वीडियो फैंस को पसंद आए हैं. रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं. रुबीना को फैंस ने शो में ढेर सारा प्यार दिया है. रुबीना दिलैक के फैंडम में बिग बॉस के बाद इजाफा हुआ है.

Advertisement

हेलेन संग सनी लियोनी ने किया धुनुची डांस, रियलिटी शो में सितारों ने जमाया रंग
 

बात करें रुबीना के वर्कफ्रंट की तो, बिग बॉस 14 के बाद से उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. रुबीना ने रियलिटी शो खत्म होने के बाद सीरियल शक्ति में वापसी की. रुबीना दिलैक इस बीच कई म्यूजिक वीडियो में दिखी हैं. रुबीना इन दिनों वेकेशन पर हैं. वे गोवा में ट्रिप एंजॉय करने के बाद अब केरल में पति संग टाइम बिता रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement