scorecardresearch
 

रुबीना दिलैक को भी मिला था खतरों के खिलाड़ी 11 का ऑफर, इस वजह से किया मना

रुबीना दिलैक ने खतरों के खिलाड़ी 11 के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे वो शो ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने उसे हां नहीं किया क्योंकि मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं.'

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

खतरों के खिलाड़ी 11 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. इस शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है. ऐसे में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने खुलासा किया है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था. रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला इस शो का हिस्सा हैं. हालांकि अब रुबीना ने बताया है कि वह पत्नी संग शो में क्यों नहीं जा पाईं.

Advertisement

रुबीना को मिला था शो का ऑफर?

रुबीना दिलैक इन दिनों कोविड-19 से रिकवर कर रही हैं. एक इंटरव्यू में रुबीना दिलैक ने खतरों के खिलाड़ी 11 के बारे में एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, मुझे वो शो ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने उसे हां नहीं किया क्योंकि मेरे पास दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं. मेरे पास शक्ति सीरियल है. और फिर मुझे कोविड हो गया. तो अगर मैंने शो ले भी लिया होता तो भी मुझे छोड़ना पड़ता.'

 

अभिनव कर रहे एन्जॉय

रुबीना ने यह भी बताया कि वह खतरों के खिलाड़ी में नहीं जाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें छिपकली और कॉकरोच पसंद नहीं हैं और ना ही वह उनके साथ सहज हैं. वहीं पति अभिनव शुक्ला के खतरों के खिलाड़ी 11 में होने पर रुबीना ने कहा, 'मैं खुश हूं कि वह खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. यह शो उनके जैसे लोगों के लिए ही है, जो एडवेंचर पसंद करते हैं और मैं उनके लिए उत्साहित हूं. मैं शाम को उनकी कॉल आने का बेसब्री से इंतजार करती हूं. वह मुझे अपने दिन के बारे में बताते हैं कि उन्होंने क्या-क्या किया. वह बहुत अच्छी जगह पर हैं और एन्जॉय कर रहे हैं.'

Advertisement

श्रेया घोषाल के घर आया नन्हा मेहमान, सिंगर ने दिया बेटे को जन्म

बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला साथ में बिग बॉस 14 में नजर आए थे. इस शो में दोनों ने अपनी शादी में आने वाली मुश्किलों का खुलासा किया था. रुबीना ने बताया था कि वह और अभिनव एक दूसरे को तलाक देने वाले थे और एक आखिरी मौका देने के लिए साथ में शो में आए थे. हालांकि इसके बाद दोनों के रिश्ते बेहतर हो गए हैं और शादी भी बरकरार है.

 

Advertisement
Advertisement