scorecardresearch
 

Rubina Dilaik के नए गाने का पोस्टर आउट, Shah Rukh Khan फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा- आप शाहरुख खान के फैन हैं? अगर हां तो हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज है जिसका खुलासा 18 नवंबर को होगा. रुबीना ने इस गाने को इंदर चहल ने गाया है. लिरिक्स बब्बू ने लिखे हैं. ये सॉन्ग 18 नवंबर को रिलीज होगा.

Advertisement
X
 रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना दिलैक का रिलीज होगा नया गाना
  • शाहरुख खान फैंस को देंगी ट्रीट
  • फैंस को सरप्राइज देंगी रुबीना

फैंस की चहेती बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है. उनका एक नया म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है. रुबीना दिलैक के इस गाने का नाम शाहरुख खान है. हां, आपने सही सुना. रुबीना के गाने के टाइटल से साफ समझ आता है कि गाने का सुपरस्टार शाहरुख खान से कुछ ना कुछ तो कनेक्शन है.

Advertisement

रुबीना दिलैक देंगी शाहरुख खान के फैंस को ट्रीट

इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा- मेरे खूबसूरत लोगों...मेरी तरह. क्या आप शाहरुख खान के फैन हैं? अगर हां तो हमारे पास आपके लिए एक सरप्राइज है जिसका खुलासा 18 नवंबर को होगा. रुबीना ने इस गाने को इंदर चहल ने गाया है. लिरिक्स बब्बू ने लिखे हैं. ये सॉन्ग 18 नवंबर को रिलीज होगा.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान गई विक्की-कटरीना की टीम, शादी की तैयारियों पर लगेगी फाइनल मुहर
 

टाइटल के बाद पोस्टर देखने के बाद गाने का शाहरुख से कनेक्शन नजर आता है. सरसों के खेत में रुबीना अपने प्यार इंदर चहल को गले से लगाए खड़ी हैं, रुबीना ने सफेद सूट पहना है. वहीं इंदर चहल ने ब्लैक जैकेट, हाथ में गिटार पकड़ा है. ये सीन पूरी तरह से शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को दर्शाता है. रुबीना के कपड़े काजोल की तरह हैं. 

Advertisement

3 साल से किसी फिल्म में नहीं दिखीं Anushka Sharma, बताया क्यों लिया ब्रेक?
 

गाने के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. कमेंट बॉक्स में शार्दुल पंडित ने लिखा- पर तुम तो काजोल बनी हो. रुबीना के बिग बॉस 14 जीतने के बाद कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. उनके पति अभिनव शुक्ला संग भी वीडियो रिलीज हुए हैं. रुबीना आजकल अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में परिवार संग समय बिता रही हैं. हाल ही में उनकी बहन ज्योतिका दिलैक की सगाई हुई है.

 

Advertisement
Advertisement